Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग पर खींचतान जारी, मंत्री पद छोड़ सकते हैं चिराग पासवान?

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव 2025 में एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर खींचतान तेज हो गई है. चिराग पासवान की LJP-RV और जीतन राम मांझी की HAM पार्टी अपनी-अपनी सीटों की डिमांड पर अड़ी हुई हैं. बताया जा रहा है कि नित्यानंद राय चिराग पासवान को मनाने पहुंचे, लेकिन वे मिलने से पहले ही निकल गए.

Chirag Paswan (Photo: ITG)
Chirag Paswan (Photo: ITG)

न्यूज तक डेस्क

09 Oct 2025 (अपडेटेड: 09 Oct 2025, 01:25 PM)

follow google news

Bihar Assembly Election 2025:बिहार चुनाव का ऐलान होने के बाद सीट बंटवारे को लेकर NDA और महागठबंधन में खींचतान शुरू हो गई है. एनडीए में चिराग पासवान की पार्टी LJP-RV (लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास) और जीतन राम माझी की पार्टी HAM (हिंदुस्तान आवाम मोर्चा) सीटों की डिमांड पर अड़ी हुई है. इधर चिराग पासवान के एक बयान से कयासों का बाजार और गर्म हो गया है. 

Read more!

केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय गुरुवार को जब चिराग पासवान से मिलने उनके घर पहुंचे तो उनके पहुंचने से पहले ही चिराग वहां से निकल गए. निकलते समय सीट शेयरिंग को लेकर मीडिया के सवालों के जवाब उन्होंने कहा- 'बातचीत चल रही है, ऐसे में मेरे ऊपर और भी जिम्मेदारियां हैं. जब तक मैं मंत्री हूं तब तक मेरे ऊपर और भी जिम्मेदारियां है तो फिलहाल मैं उसको देखने जा रहा हूं.' ये कहकर चिराग पासवान मंत्रालय निकल गए. 

मेरे और चिराग दोनों की अभिभावक एक ही- नित्यानंद राय

इधर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय चिराग पासवान के घर पहुंचे और उनकी गैरमौजूदगी में उनकी मां से मिलकर निकल गए. उन्होंने कहा- 'चिराग की कोई नाराजगी नहीं है.' चिराग पासवान की मां से मुलाकात पर उन्होंने कहा- 'मेरे और चिराग पासवान जी के अभिभावक यहीं है तो हम उनका आशीर्वाद लेने आये थे.'

सूत्रों की मानें तो चिराग पासवान को मनाने की जिम्मा नित्यानंद राय को सौंपा गया है. इधर उनके घर आने से पहले ही चिराग के निकल जाने को लेकर माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग पर मामला अटका हुआ है और चिराग अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. 

क्या है मांग? 

मीडिया में प्रकाशित खबरों की मानें तो चिराग पासवान 35 से ज्यादा सीटों की डिमांड कर रहे हैं. वे लोकसभा में अपनी जीत हुई सीटों के विधानसभाओं के अलावा जदयू की कुछ सीटों की भी डिमांड पर अड़े हुए हैं. माना जा रहा है कि आज होने वाली LJP-RV की बैठक काफी अहम है. इसके बाद बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. मान मनव्वौल का दौर जारी है. 

HAM भी 15 सीटों के लिए अड़ा 

इधर जीतन राम मांझी की HAM भी 15 सीटों के लिए अड़ी हुई है. मांझी ने अपने X अकाउंट के जरिए रामधारी सिंह दिनकर की कविता के जरिए 15 सीटों की डिमांड की है. उन्होंने लिखा है- 'हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, HAM वही खुशी से खाएंगे, परिजन पे असी ना उठाएंगे' 


 

    follow google news