Bihar: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक साल के मासूम बच्चे ने जहरीले कोबरा सांप को अपने दांतों से काटकर मार डाला. सोशल मीडिया पर इस अनोखी घटना की खूब चर्चा हो रही है. घटना मझौलिया प्रखंड के मोहच्छी बांकटवा गांव में हुई है, इस घटना को सुनकर स्थानीय निवासी और चिकित्सक भी अचंभित है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, एक साल का बच्चा गोविंद कुमार अपने घर में खेल रहा था. इसी दौरान उसका ध्यान एक कोबरा सांप पर गया. मासूम ने नन्हें हाथों से सांप को पकड़ लिया और उसे दांतों से काटना शुरू कर दिया. बच्चे की दादी ने जब यह ऐसा नजारा देखा तो वह दंग रह गईं. जब दादी मासूम गोविंद को बचाने दौड़ी तब तक गोविंद सांप को चबा चुका था और सांप की मौत हो चुकी थी. लेकिन इस दौरान बच्चा अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा.
तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया
इसके बाद आनन-फानन में परिजन गोविंद को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां गोविंद को प्रारंभिक उपचार के बाद बेतिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. दुर्वाकांत मिश्रा ने बताया कि बच्चे को विशेष निगरानी में रखा गया है. डॉक्टर उसकी स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं. उन्होंने कहा, "अभी बच्चे की हालत स्थिर है. अगर जहर के कोई लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत एंटी-वेनम उपचार शुरू किया जाएगा."
सोशल मीडिया पर चर्चा
अब इस घटना का ज्रिक सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है. लोग बच्चे की इस साहसिक हरकत की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन साथ ही इसे एक गंभीर लापरवाही के रूप में भी देख रहे हैं
बच्चे के स्वस्थ होने की उम्मीद
डॉक्टरों का कहना है कि गोविंद की हालत में सुधार हो रहा है. परिजन और गांववाले उसके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT