स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और जनहित कार्यों में मिसाल कायम करने वाली बिहार की 10 पंचायतों के मुखिया इस बार दिल्ली में होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के विशेष अतिथि होंगे. केंद्र सरकार ने इन पंचायतों को विभिन्न मानकों पर बेहतर प्रदर्शन के आधार पर आमंत्रित किया है. बुधवार को चयनित प्रतिनिधि राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
ADVERTISEMENT
इनमें मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड की जजुआर मध्य पंचायत के सुमन नाथ ठाकुर, नालंदा एकंगरसराय की पारथु पंचायत की कुमारी तृप्ति, जहानाबाद मखदुमपुर की पनहाड़ा पंचायत की निभा कुमारी, समस्तीपुर रोसड़ा की मोतीपुर पंचायत की प्रेमा देवी, पटना फुलवारीशरीफ की कुरकुरी पंचायत के रवि कुमार, रोहतास की टुम्बा पंचायत के वीरेंद्र कुमार सिंह, मधेपुरा आलमनगर की खुरहान पंचायत की मंजु देवी, बक्सर डुमरांव की कोरन सराय पंचायत की कांति देवी, गया टिकारी की संडा पंचायत के रामजी शर्मा और गया कोंच की गरारी पंचायत की पूजा कुमारी शामिल हैं.
इन पंचायतों के कार्यों में स्वच्छता अभियान को गति देना, बायोगैस को बढ़ावा देना, जल संचय, जैविक कचरे से खाद तैयार करना, पर्यावरण संरक्षण और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन जैसी पहलें प्रमुख हैं. महिला प्रतिनिधियों की भागीदारी उल्लेखनीय है, जिन्होंने अपनी पंचायतों में बुनियादी ढांचे में सुधार, समावेशी विकास और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा दिया है.
इन पंचायतों ने हर घर जल, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और मिशन इंद्रधनुष जैसी प्रमुख योजनाओं को सफलता से लागू किया है. साथ ही, स्थानीय स्तर पर नवाचार और जनसहभागिता के माध्यम से गांवों में स्थायी परिवर्तन लाने में भी ये आगे रही हैं. स्वतंत्रता दिवस के भव्य आयोजन में इन प्रतिनिधियों की मौजूदगी न केवल बिहार के लिए गर्व का विषय होगी, बल्कि यह ग्रामीण नेतृत्व की बढ़ती ताकत और विकास की नई सोच का भी प्रतीक बनेगी.
ADVERTISEMENT