Bihar News: बिहार सरकार का एक फैसला पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए गेम चेंजर साबित हो रहा है. एयर टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) पर वैट की दर को 29% से घटाकर 4% करने के बाद से पटना एयरपोर्ट पर ईंधन की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है. जून 2025 में इसकी बिक्री में 134% की वृद्धि दर्ज की गई है. यह फैसला न केवल विमानन कंपनियों के लिए फायदेमंद है, बल्कि बिहार की हवाई कनेक्टिविटी को भी नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है.
ADVERTISEMENT
वैट कटौती से बदली तस्वीर
बिहार सरकार ने जून 2025 में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पटना एयरपोर्ट पर एटीएफ की बिक्री पर वैट की दर को 29% से घटाकर 4% करने का बड़ा फैसला लिया. इस फैसले का असर तुरंत दिखा. वाणिज्य कर विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, मई 2024 में जहां 2,318.206 किलोलीटर एटीएफ की बिक्री हुई थी, वहीं मई 2025 में यह बढ़कर 3,337.985 किलोलीटर हो गई, यानी 44% की बढ़ोतरी. जून 2025 में तो यह आंकड़ा और उछलकर 5,920.387 किलोलीटर पर पहुंच गया, जो जून 2024 (2,526.418 किलोलीटर) की तुलना में 134% ज्यादा है.
विमानन कंपनियों को फायदा
एटीएफ पर वैट में भारी कटौती से विमानन कंपनियों को ईंधन खरीदने में बड़ी राहत मिली है. कम लागत की वजह से अब ज्यादा कंपनियां पटना एयरपोर्ट से ईंधन खरीद रही हैं. इससे न केवल हवाई सेवाएं बढ़ेंगी, बल्कि बिहार की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी.
नए टर्मिनल ने बढ़ाई रौनक
पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाल ही में 30 मई 2025 को नए अत्याधुनिक टर्मिनल भवन का उद्घाटन हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बने इस टर्मिनल का लोकार्पण किया. 65,150 वर्ग मीटर में फैला यह टर्मिनल सालाना एक करोड़ यात्रियों को संभाल सकता है. वैट कटौती और नए टर्मिनल के साथ पटना एयरपोर्ट अब बिहार के विकास की नई उड़ान भरने को तैयार है.
बिहार की हवाई यात्रा को नई दिशा
एटीएफ पर वैट में कटौती का यह फैसला बिहार की अर्थव्यवस्था और हवाई सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है. इससे न केवल विमानन कंपनियों को फायदा हो रहा है, बल्कि यात्रियों के लिए भी सस्ती और बेहतर हवाई सेवाएं उपलब्ध होंगी. बिहार सरकार का यह कदम पटना को हवाई यात्रा का बड़ा केंद्र बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है.
ADVERTISEMENT