'नीतीश ने पकड़े पैर', 'लालू ने लगाया कॉल'... तेजस्वी-JDU के बयानों से बिहार में होगा खेल?

Bihar Politics: नीतीश कुमार द्वारा लालू प्रसाद यादव के पैर पकड़ने की खबरें सामने आई हैं, जिससे सियासी हलचल मच गई. इसके बाद जेडीयू के नेताओं ने दावा किया कि लालू ने खुद नीतीश को फोन कर कहा था.

NewsTak

हर्षिता सिंह

follow google news

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में सियासी बयानबाजी चरम पर है. हाल ही में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के बीच की कथित बातचीत और उनके द्वारा किए गए दावों ने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, राजनीतिक दलों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला तेज होता जा रहा है.

Read more!

तेजस्वी के बयान के बाद मचा बवाल

नीतीश कुमार द्वारा लालू प्रसाद यादव के पैर पकड़ने की खबरें सामने आई हैं, जिससे सियासी हलचल मच गई. इसके बाद जेडीयू के नेताओं ने दावा किया कि लालू ने खुद नीतीश को फोन कर कहा था कि उनकी उम्र हो गई है और हमारे बेटे की नइया पार लगा दीजिए, यानि की तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनवा दीजिए.

तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक बयान में नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया, जिसमें उन्होंने कहा कि नीतीश खुद उनके पास पैर पकड़कर आए थे. इस बयान के बाद बिहार की सियासत में गर्माहट और बढ़ गई है.

बिहार के सियासत में बयानों से हो जाएगा खेल?

सीएम नीतीश और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी की हालिया मुलाकात और उसके बाद के बयानों ने राजनीतिक माहौल को और भी ज्यादा गरमा दिया है. इस बीच रोहिणी आचार्य ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि वे फिर से कसम खा रहे हैं, लेकिन इस बार उन पर कौन भरोसा करेगा? जो करेगा वो धोखा खाएगा...

बिहार की राजनीति में आगे क्या मोड़ आएगा, यह देखना दिलचस्प होगा. कौन किसके साथ खेल करता है और किसे धोखा मिलता है, यह तो समय ही बताएगा.

    follow google news