नीतीश के करीबी बोगो सिंह के साथ ऐसा क्या हुआ कि अब तेजस्वी यादव को बनाएंगे CM? देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

RJD Leader Bogo Singh: बाहुबली नेता बोगो सिंह ने नीतीश कुमार पर लगाया पीठ में खंजर मारने का आरोप. जेडीयू छोड़ RJD जॉइन करने की वजह बताई.

बोगो सिंह का नीतीश कुमार पर हमला और तेजस्वी यादव को CM बनाने का ऐलान
बोगो सिंह का नीतीश कुमार पर हमला और तेजस्वी यादव को CM बनाने का ऐलान

अनिकेत कुमार

• 06:06 PM • 19 Sep 2025

follow google news

बिहार की राजनीति ने कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है. उन्हीं नामों में से एक है बोगो सिंह का. बाहुबली नेता और पूर्व विधायक बोगो सिंह ने पिछले महीने ही जदयू का दामन छोड़, राजद पार्टी में शामिल हुए थे. बोगो सिंह का बेगूसराय के मटिहानी विधानसभा में अपना अलग ही वर्चस्व है. बिहार तक बोगो सिंह तक पहुंचा और उनसे जानने की कोशिश की आखिर ऐसी क्या वजह थी जो उन्होंने नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया और अब तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते है. आइए जानते है खास बातचीत.

Read more!

बोगो सिंह ने क्यों छोड़ा नीतीश का साथ?

इस सवाल का जवाब देते हुए बोगो सिंह ने कहा कि, हमने बचपन में एक फिल्म का गाना सुना था-मतलब निकल गया पहचानते हीं नहीं...तू जा रहे हौ वैसे जैसे तेरे को जानते ही नहीं. बोगो सिंह ने आगे कहा कि, हम नीतीश जी के लठैत थे, कार्यकर्ता थे और नीतीश जी की पार्टी में बोगो सिंह जैसा कोई और नहीं हो सकता है. 

उन्होंने कहा की वे 2005 में निर्दलीय चुनाव जीतकर आए थे और जनता के कहने पर उन्होंने एनडीए को समर्थन दिया था. बाद में, 2010 में नीतीश कुमार के अनुरोध पर वे जेडीयू में शामिल हुए, लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्हें 333 वोटों से हार का सामना करना पड़ा, उन्होंने इस हार का ठीकरा नीतीश कुमार पर फोड़ा और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने खुद अपने करीबी को हराने का काम किया. बोगो सिंह ने कहा, "नीतीश बाबू ने मेरे पीठ में खंजर मारा."

नीतीश कुमार से बदला लेंगे बोगो सिंह?

इस पर बोगो सिंह कहते है कि हम बदला लेने के लिए पैदा नहीं लिए हैं. हम सकारात्मक राजनीति करते हैं. हम बेगूसराय की आवाज है. मटिहानी विधानसभा का बेटा है. हम आपके माध्यम से पूरे बिहार में जिनके दिल में बोगो बसता है, जिनके जुबान पर बोगो है उनसे मेरा आग्रह है कि आदरणीय तेजस्वी जी को भावी मुख्यमंत्री के रूप में बोगो के गारंटी पर आशीर्वाद दीजिए. और इस बार बेगूसराय से महागठबंधन के झोली में जिस दल के लोग चुनाव लड़ेंगे उनकी झोली में सातों सीट जीता के तेजस्वी जी के हाथ को मजबूत करें.

तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा से कितना होगा फायदा?

जब बोगो सिंह से सवाल किया गया कि बिहार अधिकार यात्रा से कितना फायदा होगा, कितना भला होगा? तो इसपर उन्होंने कहा कि, बिहार के लोगों के लिए भला तो हो रहा है. जो कह रहे हैं जंगल राज याद कीजिए उनके समय में महा जंगल राज चल रहा है.

हमारे तेजस्वी जी ने कहा कि 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे, तब एनडीए का जमीन खिसक गई. एनडीए ने धर-फर में 125 यूनिट बिजली फ्री कर दिया. हमारे तेजस्वी जी ने कहा विधवा विकलांग वृद्धा पेंशन हम 1500 करेंगे, तब सुशासन बाबू ने 1100 कर दिए. नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि सुसाशन बाबू इतने उतारू हो चुके है जो कैसे भी वोट खरीद कर हम जीत जाए और मुख्यमंत्री बन जाए.

नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव को आशीर्दवाद देना चाहिए

बोगो सिंह ने कहा कि, हम सुशासन बाबू से आग्रह करना चाहते कि पिता के कर्तव्य को आप समझिए. पुत्र का कर्तव्य है पिता जब बूढ़ा हो जाए तो सहारा बने, लाठी बने, दो रोटी दे, आधा गिलास पानी दे और पिता का कर्तव्य है जो बेटा जब बालिग हो जाए, 21 साल हो जाए, 25 साल हो जाए चाबी बेटा को दे देना चाहिए. उनको(नीतीश कुमार) सलाहकार मंडली में जाना चाहिए और तेजस्वी जी को आशीर्वाद देना चाहिए.

यहां देखें वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: पीएम मोदी से नजदीकी के सवाल पर मुस्कुराए पप्पू यादव और दे दिया बड़ा बयान, देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

    follow google news