जनसंपर्क विभाग के निदेशक वैभव श्रीवास्तव को भावभीनी विदाई, अधिकारियों ने की कार्यशैली की सराहना

Bihar News: बिहार जनसंपर्क विभाग में आयोजित विदाई समारोह में निदेशक वैभव श्रीवास्तव को अधिकारियों और कर्मचारियों ने भावपूर्ण विदाई दी. इस मौके पर उन्होंने विभाग के महत्व, ईमानदारी और सकारात्मक सोच के महत्व पर जोर दिया.

Bihar News
Bihar News

न्यूज तक डेस्क

follow google news

बिहार के जनसंपर्क विभाग के सभागार में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग के निदेशक वैभव श्रीवास्‍तव को अधिकारियों और कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी. इस अवसर पर उन्‍होंने कहा क‍ि इस विभाग का कार्य बहुत ही महत्‍वपूर्ण है. आप सभी के मेहनत की वजह से ही इस विभाग में बेहतर कार्य हो सका. इसके लिए मैं सबका आभारी हूं. उन्‍होंने कहा क‍ि काम के प्रत‍ि ईमानदार होने से सफलता मिलती है. जिस मानसिकता और सोच से बिहार को देखा जाता है उसे बदलने की जरूरत है. इसकी महत्‍वपूर्ण जवाबदेही आपके ऊपर है.

Read more!

वैभव श्रीवास्ताव ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा कि, कोई भी काम दिल से करना चाहिए. मेरे साथ सभी ने लगन और मेहनत के साथ कार्य किए हैं. दोनों एजेंसी भी बेहतर कार्य कर रही है. वहीं अपर सचिव राजीव कुमार सिंह ने कहा क‍ि आप विभाग से ज्‍यादा खुद ध्‍यान देते थे, जिसके वजह से विभाग में काफी बदलाव आया है. 

संयुक्‍त सचिव बिदु भूषण चौधरी ने कहा क‍ि आपके काम करने के तरीके से विभाग नए मुकाम पर पहुंचा है. इनके कार्यशैली से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए. वहीं सुनील कुमार पाठक, राजेश चंद्रा सहित अन्‍य अधिकारियों ने निदेशक वैभव श्रीवास्‍तव के कार्य की सराहना की. इस मौके पर अधिकारियों और कर्मियों ने उन्‍हें अंगवस्त्र, मोमेंटों और पुष्‍पगुच्‍छ देकर उन्‍हें विदाई दी. इस मौके पर अपर सचिव सत्‍येंद्र कुमार, संयुक्‍त निदेशक रविभूषण सहाय सहित अन्‍य अधिकारी मौजूद थे. संचालन उपनिदेशक नीना झा ने किया.

    follow google news