छपरा में रविवार को हुई हत्या के बाद पुलिस एक्शन में आ गई. वारदात के सिर्फ 12 घंटे के भीतर पुलिस ने इस मामले में शामिल एक बदमाश को सोमवार तड़के एनकाउंटर में पकड़ लिया. पुलिस की गोली उसके पैर में लगी जबकि बदमाश की तरफ से की गई फायरिंग में एक सब-इंस्पेक्टर के कंधे में भी गोली लगी.
ADVERTISEMENT
कौन है ये बदमाश?
पकड़ा गया अपराधी नंद किशोर राय उर्फ शिकारी राय है. उसकी उम्र लगभग 35 साल है और वो अख्तियारपुर, गरखा थाना का रहने वाला है. इस पर लूट और हत्या जैसे 6 से ज्यादा मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस ने उसके पास से दो देसी पिस्टल, 8 अनयूज्ड गोलियां, 3 मैगजीन और इस्तेमाल किए गए खोखे बरामद किए हैं.
रविवार की हत्या से मचा हड़कंप
जिस शख्स की रविवार को पुलिस लाइन के पास हत्या हुई थी, उसका नाम भीष्म राय था. उसके ऊपर भी 14 गंभीर केस थे और वह पेशे से शूटर माना जाता था. पुलिस का कहना है कि यह पूरी घटना दोनों पक्षों की पुरानी दुश्मनी का नतीजा है.
कैसे हुआ एनकाउंटर?
सुबह पुलिस को सूचना मिली कि शिकारी राय मुफ्फसिल थाना इलाके के विशुनपुरा में एक बागीचे में छिपा हुआ है. पुलिस टीम जैसे ही वहां पहुंची उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने उसके पैर पर गोली मारकर उसे काबू कर लिया. फिर उसे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल में भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही और एसएसपी आशीष भी मौके पर पहुंचे.
एसएसपी का साफ संदेश
एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने कहा कि, 'पुलिस पर गोली चलेगी तो जवाब भी गोली से दिया जाएगा. अपराध किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं होगा.' उन्होंने कहा कि कानून का राज कायम रखना पुलिस की पहली जिम्मेदारी है. इस केस का स्पीडी ट्रायल कराकर जल्द से जल्द सख्त सजा दिलाई जाएगी.
गैंगवार का नतीजा
पुलिस का कहना है कि भीष्म राय और नंद किशोर राय के बीच लंबे समय से दुश्मनी चल रही थी. दोनों के खिलाफ एक-दूसरे के कई मामले थे और दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं. रविवार की हत्या इसी गैंगवार का नतीजा थी.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ी! बिहार के इन जिलों में गिरा तापमान, कोहरे ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
ADVERTISEMENT

