Bihar Tak की 'बैठक', बिहार की प्रमुख राजनीतिक हस्तियों के साथ हो रहा सीधा संवाद

Bihar Tak Baithak: बिहार की प्रमुख राजनीतिक हस्तियों संग संवाद, चुनावी मुद्दों और विकास एजेंडे पर सीधी चर्चा. जानें पूरी डिटेल.

Bihar Tak Baithak political leaders discussion
बिहार तक बैठक

NewsTak

• 11:43 AM • 03 Sep 2025

follow google news

Bihar Tak Baithak: इंडिया टुडे समूह का डिजिटल-प्रथम समाचार प्लेटफॉर्म, बिहार तक, आज पटना में अपने प्रमुख कार्यक्रम 'बिहार तक बैठक' का आयोजन कर रहा है. यह बैठक सार्थक संवाद का एक मंच है जो बिहार के राजनीतिक और सांस्कृतिक परिदृश्य की कुछ प्रमुख हस्तियों को शासन, विकास और ज्वलंत क्षेत्रीय मुद्दों पर खुलकर बातचीत करने के लिए एक मंच प्रदान करता है.

Read more!

इस साल के अंत में होने वाले महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, यह बैठक विशेष महत्व रखती है क्योंकि यह बिहार की राजनीतिक प्राथमिकताओं, विकास के एजेंडे और लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावशाली चर्चाओं का मंच तैयार करती है.

इन दिग्गजों से होगी सीधी बातचीत

इस विशेष बैठक में जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, भाजपा नेता नितिन नवीन, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर, पुष्पम प्रिया, विकास आयुक्त एस. सिद्धार्थ, आरएलएम सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा, बिहार सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज़ हुसैन शामिल होंगे. इसके साथ ही सांसद शांभवी चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री संतोष मांझी के साथ पत्रकार चौपाल का भी आयोजन किया जाएगा.

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, रितु जायसवाल, बीजेपी नेता मनीष कश्यप और विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी इस संवाद का हिस्सा होंगे, जबकि सांसद पप्पू यादव की उपस्थिति संभावित है.

तक चैनल्स के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर ने इस पहल पर कहा कि, बिहार तक बैठक बिहार के दिल से आवाज उठाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. जैसे-जैसे राज्य एक महत्वपूर्ण चुनाव की ओर बढ़ रहा है, पारदर्शी और सार्थक बातचीत की ज़रूरत पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है. इस मंच के माध्यम से, हमारा उद्देश्य प्रमुख हित धारकों को लोगों की चिंताओं से रूबरू कराना है. उन्होंने आगे कहा, "हमारे दर्शकों का भारी समर्थन हमें ऐसे और भी मंच बनाने के लिए प्रेरित करता है जो नीतियों को लोगों से जोड़ते हैं और विश्वसनीय डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से बिहार के मुद्दों को उजागर करते हैं."

बिहार तक बैठक से संबंधित बातचीत, साक्षात्कार और पैनल चर्चाएं बाद में बिहार तक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होंगी, ताकि दर्शक इस आयोजन की प्रमुख चर्चाओं को देख सकें और उनसे जुड़ सकें.

बिहार तक के बारे में:

43 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 34 करोड़ से ज्यादा वीडियो व्यूज के साथ, बिहार तक बिहार में सबसे भरोसेमंद और प्रभावशाली डिजिटल आवाजों में से एक बनकर उभरा है.

अपडेट्स के लिए विजिट करें: https://www.newstak.in/

    follow google news