बिहार: पुलिस ने हटाया महिला का बुर्का, तो पेट देखकर घूम गया सिर! वीडियो हुआ वायरल!

Viral video:बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी के हैरान करने वाले तरीके सामने आ रहे हैं. कटिहार में एक महिला ने शराब पेट और पीठ पर बांधकर बुर्के में छिपा रखी थी. उत्पाद विभाग ने मामले का खुलासा किया.

तस्वीर: स्क्रीनग्रैब

तस्वीर: स्क्रीनग्रैब

News Tak Desk

• 04:06 PM • 19 Apr 2025

follow google news

बिहार में शराबबंदी लागू है, ऐसे में कुछ लोग इसकी तस्करी के लिए अलग अलग तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला कटिहार से सामने आया है. यहां एक महिला शराब की तस्करी एक ऐसा तरीका अपनाया कि अधिकारी भी हैरान रह गए. इस मामले का खुलासा प्रदेश के उत्पाद विभाग ने किया. अब इस महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Read more!

पेट पर बांधाकर छुपाई शराब

दरअलस, यह मामला पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे कुमेदपुर का है. 'आजतक' के बिपुल राहुल की रिपोर्ट के अनुसार यहां एक महिला बुर्का पहनकर शराब की तस्करी कर रही थी. महिला का नाम संध्या देवी बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि महिला ने बुर्के के नीचे साड़ी पहनी हुई है और फिर साड़ी के पल्लू के नीचे सेलोटेप से अपने पेट और पीठ पर अंग्रेजी शराब के दर्जनों टेट्रा को पर बांधकर छुपाया हुआ है.

गुप्त जानकारी पर ली तलाशी 

वहीं इस मामले की जानकारी जब उत्पाद विभाग को मिली तो उसने महिला कॉन्स्टेबल की मदद से कटिहार के मनिया रेलवे स्टेशन के पास संध्या देवी को गिरफ्तार कर लिया. जब बुर्का हटाकर उनकी तलाशी ली गई तो शराब तस्करी का यह हैरान कर देने वाला तरीका सामने आया.

अरेस्ट कर कार्रवाई शुरू

जानकारी के अनुसार आरोपी महिला संध्या देवी मंझेली गांव की निवासी है. उसने शराब की तस्करी की बात स्वीकार की है. अब इस मामले में उत्पाद विभाग ने उसे अरेस्ट कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

यहां देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: दरभंगा: जिस बेटे का अंतिम संस्कार कर चुका था परिवार...वो 70 दिन बाद लौट आया जिंदा, जानिए क्या है मामला!

    follow google newsfollow whatsapp