Bihar Weather Update: सावन शुरू होने से पहले ही बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन तेज हवाएं और बिजली गिरने की घटनाओं ने चिंता भी बढ़ा दी है. 7 जुलाई को भी राज्य के दक्षिण और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है.
ADVERTISEMENT
पिछले 24 घंटे में 6 जुलाई को बिहार के दक्षिण और उत्तर-पश्चिम जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिली. बक्सर, भोजपुर, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण जैसे जिलों में आंधी और हल्की वर्षा हुई. तापमान में भी थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. जिससे मौसम सुहावना बना रहा.
आज इन किन जिलों में रहेगा अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, 7 जुलाई को राज्य के दक्षिण और उत्तर-पूर्वी जिलों जैसे भागलपुर, जमुई, बांका, मधेपुरा, सुपौल, अररिया और किशनगंज में एक या दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. इन जिलों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
वहीं, राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 36–38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 26–28 डिग्री के बीच रहने संभावना है. हालांकि, बारिश होने की स्थिति में हल्की राहत महसूस हो सकती है.
8 और 9 जुलाई का मौसम कैसा रहेगा?
8 जुलाई को उत्तर बिहार के जिलों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना है. वहीं 9 जुलाई को पश्चिम और उत्तर-मध्य बिहार के पटना, गया, सीतामढ़ी, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर जिलों में भी आंधी और हल्की बारिश हो सकती है.
धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा है मानसून
इस समय मानसून की ट्रफ लाइन गंगीय पश्चिम बंगाल से होकर झारखंड और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रही है. इससे बिहार के कई जिलों में नमी पहुंच रही है और अगले कुछ दिनों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है. आने वाले सप्ताह में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो सकता है.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 7 जुलाई को कुछ जिलों में बिजली गिरने की आशंका है. साथ ही 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे झुग्गी-झोपड़ियों, कच्चे मकानों और कमजोर संरचनाओं को नुकसान पहुंच सकता है. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
ADVERTISEMENT