Bihar Weather Alert: बिहार में मौसम का कहर जारी, IMD ने दी अगले 2 दिन के लिए आंधी-बारिश की चेतावनी

Bihar Weather Alert: बिहार में मौसम का कहर जारी है. IMD ने अगले 2 दिन तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. 23 जिलों में बारिश और 60 किमी/घंटा की हवाएं चल सकती हैं.

बिहार मौसम अलर्ट, आंधी और बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं

AI इमेज

न्यूज तक

23 May 2025 (अपडेटेड: 23 May 2025, 03:18 PM)

follow google news

Bihar Weather Alert: बिहार में मौसम का मिजाज(Weather News) लगातार बदल रहा हैं. कभी अचानक से तेज बारिश हो जाती है तो कभी धूप निकल जा रही है. इस बदलते मौसम के कारण बिहार के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसी बीच आज शुक्रवार को राज्य के 23 जिलों में बारिश की संभावना(Heavy Rain Alert) है, जिसके लिए मौसम विभाग ने 6 जिलों में ऑरेंज और 17 में यलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही अगले 2 दिन भी आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा. हालांकि तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो चुका है, लेकिन राजधानी पटना समेत 15 जिलों में तेज धूप और गर्मी का असर रहेगा.

Read more!

23 जिलों में बारिश, तेज हवाएं भी चलेंगी

मौसम विभाग के मुताबिक, आज बिहार के 23 जिलों में बारिश हो सकती है. इस दौरान 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. बेगूसराय और नालंदा में सुबह-सुबह बारिश हुई, जबकि पटना में तेज धूप छाई हुई है. शाम तक कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी और बादल छाए रहने की संभावना है.  

अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम?

24 मई को बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना है, जिसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में यलो अलर्ट रहेगा.

25 मई को किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में यलो अलर्ट के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी. इसके बाद, 26 मई से बारिश का दौर थम जाएगा और तापमान में 3-4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी, जिससे तेज धूप और उमस का असर बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें: बिहार: BJP विधायक मिश्रीलाल यादव को पुलिस ने लिया हिरासत में, जानिए क्या है पूरा मामला

पिछले 24 घंटे का मौसम

बीते 24 घंटे में बिहार के ज्यादातर जिलों का तापमान 35 डिग्री से नीचे रहा. रोहतास सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री दर्ज किया गया. पटना का तापमान 34.5 डिग्री रहा, जबकि मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में 31 डिग्री. गुरुवार को कहीं बारिश नहीं हुई, लेकिन पटना के कुछ इलाकों में बादल छाए रहे.

मानसून की दस्तक जल्द

खुशखबरी यह है कि इस बार मानसून बिहार में समय से पहले दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 27 मई तक केरल में मानसून पहुंचेगा, जो सामान्य से 4 दिन पहले है. बिहार में 13-15 जून के बीच पूर्णिया और किशनगंज के रास्ते मानसून की एंट्री हो सकती है. पिछले साल मानसून 20 जून को बिहार पहुंचा था और 28 जून तक पूरे राज्य में फैल गया था.

यह खबर भी पढ़ें: PMCH में मरीज के साथ गए मनीष कश्यप के साथ ऐसा क्या हुआ कि जब बाहर निकले तो चेहरे पर थे चोट के निशान?

    follow google newsfollow whatsapp