Bihar Weather Today: बिहार में आज कहीं हल्की बारिश तो कहीं तेज हवाओं का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल!

Bihar Weather Today: बिहार में मानसून फिर हुआ सक्रिय, 10 जुलाई को कई जिलों में तेज हवा और वज्रपात का अलर्ट. कुछ जगहों पर हो सकती है हल्की बारिश.मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी.

Bihar Weather Today:
सांकेतिक तस्वीर

न्यूज तक

• 05:00 AM • 10 Jul 2025

follow google news

Bihar Weather Today: बिहार में पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश के साथ बादलों की आवाजाही बनी हुई है. मौसम विभाग ने 10 जुलाई के लिए कुछ जिलों में वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है.

Read more!

पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर बिहार, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. सबसे अधिक बारिश वाल्मीकिनगर में हुई. वहीं, दक्षिण-पश्चिम बिहार का इलाका पूरी तरह शुष्क बना रहा.

आज कैसा रहेगा मौसम?

10 जुलाई को बिहार के कुछ जिलों में आंशिक वर्षा की संभावना जताई गई है. पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

अगले दो दिन का अनुमान

11 जुलाई को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान और गोपालगंज में वज्रपात और तेज हवा चलने की चेतावनी दी गई है. वहीं 12 जुलाई को इन जिलों के अलावा शिवहर और सीतामढ़ी में भी यही स्थिति बनी रहेगी. इन दिनों कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना बनी रहेगी.

क्या है मानसून की स्थिति?

इस समय मानसून की ट्रफ रेखा पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र में सक्रिय है, जो धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रही है. आने वाले दो-तीन दिनों में झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ के रास्ते यह और प्रभावी हो सकती है. हालांकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है.

इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग ने 10 जुलाई के लिए छह जिलों में तेज हवा और वज्रपात की चेतावनी दी है. इनमें रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका शामिल हैं. विभाग ने कहा है कि अस्थायी व कमजोर संरचनाओं को खाली कराया जाए और लोग खुले में जाने से बचें. किसानों को सलाह दी गई है कि वे मौसम सामान्य होने तक गतिविधियों को स्थगित रखें.

ये भी पढ़ें: पटना में मेगा जॉब फेयर 2025: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 70+ कंपनियां देंगी नौकरी

    follow google newsfollow whatsapp