Bihar Weather Update: आज बिहार के इन जिलों में वज्रपात और तेज हवा का अलर्ट, कई इलाकों में बारिश की संभावना

Bihar Weather Update: बिहार में मानसून ने एक बार फिर करवट ली है. 10 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात और तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है, जबकि कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना जताई गई है.

Bihar Weather Update
सांकेतिक तस्वीर

न्यूज तक

• 03:00 AM • 10 Jul 2025

follow google news

Bihar Weather Update: बिहार में  मौसम विभाग ने 10 जुलाई यानी आज के लिए के कुछ जिलों में वज्रपात और तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है. साथ ही, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है. वहीं,  बीते  24 घंटे में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क रहा.  हालांकि कुछ जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश, वज्रपात और तेज हवा का असर देखा गया. अधिकतम तापमान अधिकांश जिलों में 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Read more!

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका जिलों में 10 जुलाई को तेज हवा और वज्रपात की संभावना है. इसके अलावा, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. शेष बिहार में मौसम आंशिक रूप से बादलों से घिरा रह सकता है.

11 और 12 जुलाई को भी अलर्ट

मौसम विभाग ने 11 जुलाई को  पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान और गोपालगंज जिलों में वज्रपात और तेज हवा का पूर्वानुमान जारी किया है.12 जुलाई को यह चेतावनी पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, शिवहर और सीतामढ़ी तक बढ़ा दी गई है. इन जिलों में बिजली गिरने और आंधी की आशंका है.

क्या है मानसून की स्थिति

9 जुलाई को बना निम्न दबाव क्षेत्र अभी गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे झारखंड पर बना हुआ है, जो अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. मानसून ट्रफ रेखा भी अब बिहार होते हुए बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है. इस सिस्टम के असर से बिहार के मौसम में धीरे-धीरे बदलाव देखने को मिलेगा.

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग  ने लोगों को सलाह दी है कि वे झुग्गी-झोपड़ियों और कच्चे मकानों से दूर रहें. साथ ही  फसलों के पास न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें. किसान समुदाय को भी मौसम सामान्य होने तक फील्ड में जाने से बचने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें: पटना में मेगा जॉब फेयर 2025: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 70+ कंपनियां देंगी नौकरी

    follow google newsfollow whatsapp