Bihar Weather Update: बिहार में मौसम ने बदला मिजाज, IMD ने जारी किया इन जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट

Bihar Weather Update: बिहार में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट जारी, 17 जिलों में ऑरेंज और 20 जिलों में यलो अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी, मौसम विभाग ने दी सलाह.

NewsTak

न्यूज तक

21 May 2025 (अपडेटेड: 21 May 2025, 12:09 PM)

follow google news

Bihar Weather Update: बिहार में बीते कुछ दिनों से मौसम लगातार अपना मिजाज बदलता(Weather Report) नजर आ रहा है. बेतिया, बगहा और रक्सौल में बुधवार सुबह मौसम अचानक बदल गया. आसमान में काले बादल छा गए और दिन में ही अंधेरा हो गया. हालात ऐसे बने कि सड़कों पर गाड़ियों को लाइट जलाकर चलना पड़ा. थोड़ी देर बाद बेतिया में तेज बारिश शुरू हो गई. औरंगाबाद में भी सुबह-सुबह बारिश हुई. प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बादल छाए रहे.

Read more!

17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 20 में यलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने आज पूरे बिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया है. पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार जैसे 17 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है. वहीं, पटना समेत 20 जिलों में बारिश और आंधी का यलो अलर्ट है. हवा की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटा रह सकती है. तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आने की संभावना है.

ऑरेंज अलर्ट वाले जिले-

"पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका"

यलो अलर्ट वाले जिले-

"गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा"

पिछले 24 घंटे में भारी बारिश

पिछले 24 घंटे में अररिया में मूसलाधार बारिश से सड़कों और घरों में घुटने तक पानी भर गया. सुपौल, अररिया और रक्सौल में भी तेज बारिश हुई. सुपौल में आंधी के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. पिछले दो दिनों में आकाशीय बिजली से 7 लोगों की जान जा चुकी है. इससे पहले अररिया में 2, मधेपुरा में 3 और एक महिला की आंधी से पेड़ गिरने से मौत हुई थी.

ये भी पढ़ें: PMCH में मनीष कश्यप के साथ ऐसा क्या हुआ कि अब हॉस्पीटल में है भर्ती, जानें पूरी इनसाइड स्टोरी

अगले दो दिन भी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, 22 मई को सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा और किशनगंज में हल्की बारिश का यलो अलर्ट है. 23 मई को भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में भी बारिश की संभावना है. उत्तर और पूर्वी बिहार में साइक्लोन एक्टिव होने की वजह से अगले दो दिनों तक बारिश का असर रहेगा. अगले 5 दिनों तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा.

सावधानी बरतने की अपील

मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है. खराब मौसम में घर से बाहर न निकलें, पेड़ों, बिजली के खंभों और पानी से दूर रहें. किसानों को खेतों में काम करते समय सावधानी बरतने और बिजली चमकने पर मोबाइल, ट्रैक्टर जैसी चीजों से दूरी बनाने की सलाह दी गई है. प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। मौसम की ताजा जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर नजर रखने को कहा गया है.

यह खबर भी पढ़ें: बिहार में FIR दर्ज होने पर राहुल गांधी बोले- ये सब मेरे लिए मेडल हैं, मेरे खिलाफ..., सामने आई ये बड़ी जानकारी

    follow google newsfollow whatsapp