Bihar Monsoon Update: बिहार में मौसम का बदला मिजाज, आज 12 जिलों में आंधी और भारी बारिश का अलर्ट जारी

Bihar Weather Update: बिहार में मौसम ने बदलाव देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां किशनगंज में झमाझम बारिश से जहां राहत मिली तो वहीं बक्सर जैसे इलाकों में चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. अब IMD ने आज के लिए कई जिलों में तेज आंधी, बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

Bihar Weather Update
Bihar Weather Update (प्रतीकात्मक तस्वीर / फोटो AI)

न्यूज तक

follow google news

Bihar Weather Update: बिहार में मौसम का मिजाज बदल रहा है. किशनगंज में भारी बारिश ने जहां राहत दी, वहीं बक्सर जैसे इलाकों में गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए तेज हवाओं और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बीते 24 घंटों में किशनगंज जिला बारिश का केंद्र रहा.

Read more!

पोठिया में 126.6 मिमी और ताइबपुर में 58.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. बाकी बिहार में मौसम ज्यादातर शुष्क रहा. वहीं बक्सर में तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा गया. सबसे कम किशनगंज में दर्ज किया गया. इसके अलावा कई जिलों में गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया.

कैसा रहेगा आज का मौसम?

आज उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्वी बिहार (सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, किशनगंज) में गरज-चमक के साथ बारिश और 50-60 किमी/घंटा की तेज हवाएं चलने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व बिहार (पश्चिम चंपारण, भागलपुर) में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश और 30-40 किमी/घंटा की हवाएं चल सकती हैं.

भारी बारिश का अलर्ट 

वहीं, पश्चिम चंपारण और किशनगंज में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा और किशनगंज में 50-60 किमी/घंटा की तेज हवाएं और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.वहीं, बक्सर, भोजपुर और औरंगाबाद में उमस भरी गर्मी परेशान कर सकती है.

17-18 जून का मौसम का हाल 

17 जून को बिहार के ज्यादातर जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में भारी बारिश का अलर्ट है.

मानसून की दस्तक जल्द

आपको बता दें IMD के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून अभी बिहार की सीमा तक नहीं पहुंचा है. लेकिन अगले 2-3 दिनों में इसके राज्य में एंट्री की संभावना है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती सिस्टम के कारण पूर्वी और उत्तरी बिहार में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी.

सतर्क रहने की अपील 

मौसम विभाग ने तेज हवाओं, गरज-चमक और भारी बारिश की चेतावनी दी है. खासकर पश्चिम चंपारण, किशनगंज, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में रहने वाले लोग सतर्क रहें. जलभराव और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें.

ये भी पढ़ें: Khan Sir की पत्नी ने रिसेप्शन में क्यों पहना था घूंघट...सर ने खुद बताई इसकी असली वजह!

    follow google news