Bihar Weather Update: बिहार में मौसम का मिजाज एकदम बदल गया है. कुछ दिन पहले एक्टिव हुए मानसून का असर अब पूरे राज्य में साफ तौर पर देखा जा सकता है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर पानी भर गया है. पिछले 24 घंटे में राजधानी पटना, बक्सर, जहानाबाद, भागलपुर, बेगूसराय, नालंदा और बेतिया में जमकर बारिश हुई है. बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद गंगा का जलस्तर भी अचानक बढ़ गया है और खतरे के निशान के करीब है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का यह दौर अभी 3-4 दिन तक लगातार जारी रहेगा. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
कहां कैसी स्थिति?
मानसून एक्टिव होने के बाद राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही(कहीं कम तो कहीं ज्यादा) है. हालांकि इस बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दिलाई लेकिन कई इलाकों में जल जमाव कि परिस्थिति भी पैदा हो गई. राजधानी पटना के स्टेशन रोड, बाजिदपुर, सवेरा सिनेमा समेत कई इलाकों में पानी भर गया है. दरभंगा में बीते 3 दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण DMCH कैंपस में पानी भर गया जिससे वहां मौजूद डॉक्टर सहित मरीजों को भी परेशानी हो रही है.
वहीं मुंगेर में स्थिति गंभीर दिखाई दे रही है. यहां 6 प्रखंड के 33 पंचायत के बाढ़ की चपेट में आने की वजह से लगभग 2 लाख आबादी प्रभावित हुई है. यहां गंगा नदी खतरे के निशान के पास बह रही है. वैशाली में भी बीते दो दिन से हो रही झमाझम बारिश ने कई इलाकों में जल-जमाव कर दिया है.
आज कैसा रहेगा मौसम?
आज यानी 16 सितंबर की बात करें तो पटना, नवादा, जमुई में कई जगहों पर बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज राज्य के सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. गया, पटना, नालंदा, जहानाबाद, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, मधेपुरा, सहरसा, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही इन इलाकों में आकाशीय बिजली का भी खतरा हो सकता है.
अभी जारी रहेगा बारिश का यह दौर
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र(लो प्रेशर एरिया) बनने की वजह से बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं अपने साथ काफी नमी ला रही है. इसी वजह से आने वाले 3-4 दिनों तक बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी होगी. इस दौरान तेज हवाओं के चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को सचेत और सावधान रहने की अपील की है.
यह खबर भी पढ़ें: बिहार चुनाव का ताजा सर्वे: सीएम फेस पर नीतीश कुमार, तेजस्वी, प्रशांत किशोर में से कौन आगे-कौन पीछे?
ADVERTISEMENT