Bihar Weather Update 18 December: बिहार में लोगों को मौसम दोहरे तरफ से चोट कर रहा है. हिमालय की ओर से आ रही ठंडी हवाओं और साफ आसमान के चलते रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य के कई इलाकों में तो लोग अंगीठी और अलाव का सहारा ले रहें है. सुबह और शाम के वक्त राज्य के लगभग सभी जिले घने कोहरे की चपेट में घिरे रहते है. मौसम विभाग के मुताबिक मौसम का मिजाज आने वाले दिनों में और खराब होगा और फिर राज्य में ठंडी और बढ़ेगी.
ADVERTISEMENT
बीते 24 घंटों का हाल
पिछले 24 घंटों की बात करें तो राज्य का मौसम पूरी तरह से शुष्क रहा है और कहीं भी बारिश नहीं हुई. हालांकि राजधानी पटना, गोपालगंज, सीतामढ़ी समेत कई जिलों में घना कोहरा छाने की वजह विजिबिलिटी में भी काफी कमी आ गई है. वहीं तापमान की बात करें तो फारबिसगंज 28.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म शहर रहा, जबकि भागलपुर का सबौर 9.1 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा शहर रहा. राज्य में घने कोहरे की वजह से गया और वाल्मीकिनगर में सबसे कम विजिबिलिटी 200 मीटर तक रिकॉर्ड किया गया.
आज कैसा रहेगा मौसम?
आज यानी 18 दिसंबर को भी मौसम पूरी तरह से सामान्य रहने वाला है. आज भी राज्य में कहीं बारिश नहीं होगी और सुबह-शाम घना कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं दिन में हल्की धूप निकलेगी, जिससे थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बनी रहेगी.
पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूवी चंपारण, गोपालगंज(उत्तर पश्चिम बिहार)
- अधिकतम तापमान: 22-24 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस
सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर(उत्तर मध्य बिहार)
- अधिकतम तापमान: 22-24 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस
सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार(उत्तर पूर्व बिहार)
- अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस
बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल(दक्षिण पश्चिम बिहार)
- अधिकतम तापमान: 22-24 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 10-12 डिग्री सेल्सियस
पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद(दक्षिण मध्य बिहार)
- अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस
भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया(दक्षिण पूर्व बिहार)
- अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 10-12 डिग्री सेल्सियस
जल्द ही बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 19 दिसंबर से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिसका असर बिहार में मुख्य रूप से कोहरे के रूप में दिख सकता है. कोहरे के साथ-साथ ठंड और तेजी से बढ़ सकती है, जिससे की लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास होगा. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा.
यह खबर भी पढ़ें: सीएम नीतीश ने जिस नुसरत प्रवीण का खींचा था हिजाब उनकी फैमिली से आया पहला रिएक्शन, नौकरी पर बना सस्पेंस
ADVERTISEMENT

