Bihar Weather Update: बिहार में अगले 4 दिन चलेगी तूफानी हवाएं, 23 जिलों में भारी बारिश के साथ ओले का अलर्ट

Bihar Weather Update: बिहार में 4 मई को फिर से आंधी-पानी के साथ बारिश होगी. 23 जिलों में बारिश और तेज हवा का अलर्ट, 8 मई से बढ़ेगी गर्मी और लू का खतरा, जानें पूरा अपडेट.

Bihar Weather News, Bihar Weather Update, Bihar Latest Update, Bihar News

Representational Image

न्यूज तक

• 06:00 AM • 04 May 2025

follow google news

Bihar Weather Update: बिहार में बीते 24 घंटे बेहद खतरनाक रहे. पूरे बिहार में खराब मौसम का ऑरेंज अलर्ट रहा. कई जिलों में ठनका गिरने से लोगों को जान-माल का नुकसान भी हुआ, वहीं कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे. राज्य में लगातार हो रही बारिश का असर तापमान पर भी पड़ा है. साथ ही कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है.

Read more!

7 मई तक सुहाना रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में 7 मई तक मौसम सामान्य बना रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. यानी, गर्मी से कुछ राहत जरूर मिलेगी.  

23 जिलों में तेज हवा और बारिश का यलो अलर्ट

रविवार, 4 मई को बिहार के 23 जिलों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, साथ ही हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है. अलर्ट वाले जिले हैं: पटना, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, शेखपुरा, बेगूसराय, नवादा, गया, जहानाबाद, नालंदा, औरंगाबाद, रोहतास, अरवल, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण.

ये भी पढ़ें: ओवैसी ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ को दी खुली चेतावनी, कहा- हमारी जमीन पर आकर....

अगले 4 दिन: आंधी-बारिश से लेकर गर्मी तक

बिहार में अगले चार दिनों का मौसम मिला-जुला रहने वाला है। 4 मई को आंधी और बारिश की संभावना है, जिससे मौसम ठंडा और सुहाना रहेगा. इसके बाद 5 मई को मौसम साफ रहने की उम्मीद है. हालांकि, 6 मई से पछुआ हवाएं चलना शुरू होंगी, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी. इस दौरान पश्चिमी इलाकों में 2-3 दिनों तक हीट वेव का अलर्ट रहेगा, जबकि पूर्व और उत्तरी इलाकों में इसका असर कम होगा.

चक्रवाती हवाओं के कारण पलटा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में बारिश और तेज हवाओं का कारण एक चक्रवाती सिस्टम है, जो बंगाल की खाड़ी से नमी ला रहा है. यह सिस्टम बिहार के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना रहा है, जिसके चलते बादल बन रहे हैं और बारिश हो रही है. इसके साथ ही, स्थानीय स्तर पर गर्मी और नमी के मिश्रण से भी आंधी और बारिश की स्थिति बन रही है. 

8 मई से फिर बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग का अनुमान है कि 7 मई के बाद बारिश का दौर थम जाएगा और गर्मी बढ़ने लगेगी. खासकर पश्चिमी बिहार में लू चलने की आशंका है, जिससे रात में भी गर्मी का एहसास होगा. विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्थिति सामान्य है, लेकिन लू से बचने के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है, क्योंकि यह सेहत पर असर डाल सकती है.  

यह खबर भी पढ़ें: बिहार चुनाव 2025: आज चुनाव हो जाए तो कौन मारेगा बाजी ? इस ओपिनियन पोल के चौंकाने वाले नतीजे

    follow google newsfollow whatsapp