BPSC 69वीं का फाइनल रिजल्ट जारी, 470 अभ्यर्थी सफल, उज्ज्वल बने टॉपर, जानिए टॉप 10 के नाम

BPSC News: सीतामढ़ी के उज्जवल कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया है वहीं सर्वेश कुमार ने दूसरा और शिवम तिवारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. आयोग के तरफ से 69वीं BPSC के लिए 27 जून 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था.

NewsTak

अनिकेत कुमार

27 Nov 2024 (अपडेटेड: 27 Nov 2024, 10:33 AM)

follow google news

BPSC News: बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन(BPSC) के 69वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आयोग की तरफ से जारी कर दिया गया है. 470 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है. रिजल्ट BPSC के ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया गया है. सीतामढ़ी के उज्जवल कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया है वहीं सर्वेश कुमार ने दूसरा और शिवम तिवारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. आयोग के तरफ से 69वीं BPSC के लिए 27 जून 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था. जिसके बाद 30 सितंबर 2023 को परीक्षा ली गई थी. परीक्षा में 2 लाख 70 हजार 412 अभ्यर्थी शामिल हुए थें. 

Read more!

5599 ने मेंस और 1295 अभ्यर्थियों ने दिया था इंटरव्यू 

प्रारंभिक परीक्षा मे 5599 अभ्यर्थी सफल हुए थे. इसका रिजल्ट 10 नवंबर 2023 को जारी किया गया था. उसके बाद इसी साल 3 से 6 जनवरी के बीच मेंस की परीक्षा करवाई गई थी. इस परीक्षा का रिजल्ट 31 अगस्त को जारी किया गया था. इस परीक्षा मे कुल 1295 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की थी. सभी सफल अभ्यर्थियों का 15 से 26 अक्टूबर के बीच में इंटरव्यू लिया गया था जिसके बाद आज फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 

ये हैं टॉप 10 सफल अभ्यर्थी

1. उज्ज्वल कुमार

2. सर्वेश कुमार

3. शिवम तिवारी

4. पवन कुमार

5. विनीत आनंद

6. क्रांति कुमारी

7. संदीप कुमार सिंह

8. रंजन भारती

9. चंदन कुमार

10. नीरज कुमार

    follow google newsfollow whatsapp