त्योहारी सीजन में बीएसआरटीसी की सौगात: दिल्ली समेत कई राज्यों के लिए चलेगी स्पेशल बस सेवा

त्योहारी सीजन में बीएसआरटीसी ने दिल्ली, हरियाणा, कोलकाता समेत कई रूटों पर विशेष बस सेवा शुरू की. सरकार ने किराए पर 24 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी.

Bihar News
Representational Image

न्यूज तक डेस्क

• 12:23 AM • 20 Sep 2025

follow google news

आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष बस सेवा शुरू करने की घोषणा की है. यह सेवा 20 सितंबर से शुरू होगी, जिसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के लिए रोजाना बसें संचालित होंगी. निगम ने 1 सितंबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू कर दी थी और अब बसों की विस्तृत समय सारणी भी जारी कर दी गई है. 

Read more!

दिल्ली के लिए सर्वाधिक 65 बसें

त्योहारी सीजन में दिल्ली रूट की भारी मांग को देखते हुए निगम ने इस मार्ग पर 65 बसों के संचालन का फैसला किया है. ये बसें पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गयाजी, और दरभंगा से दिल्ली के आनंद विहार के लिए दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे के बीच रवाना होंगी.

बिहार-हरियाणा के लिए 30 बसें

हरियाणा जाने वाले यात्रियों के लिए 30 बसों की विशेष व्यवस्था की गई है. ये बसें एसी सीटर और स्लीपर श्रेणी की होंगी, जो यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक सफर का अनुभव देंगी. 

अन्य प्रमुख रूटों की समय सारणी

कोलकाता-पटना: इस रूट पर बसें शाम 6 बजे, रात 7:30 बजे और रात 8:30 बजे उपलब्ध होंगी. 
गाजियाबाद: गाजियाबाद से पटना के लिए नॉन-एसी सीटर बस दोपहर 2 बजे और पटना से गाजियाबाद के लिए बस शाम 4 बजे रवाना होगी. 
दिल्ली-गयाजी: दिल्ली से गयाजी के लिए बसें दोपहर 1:30 बजे, शाम 4 बजे, और रात 9 बजे रवाना होंगी। गयाजी से दिल्ली के लिए बसें दोपहर 3:30 बजे और 4:30 बजे उपलब्ध होंगी. 
कोलकाता-गयाजी: इस रूट पर बसें शाम 4 बजे से रात 9 बजे के बीच संचालित होंगी. 
दिल्ली-पूर्णिया: दिल्ली से पूर्णिया के लिए बस दोपहर 1 बजे, जबकि पूर्णिया से दिल्ली के लिए सुबह 11 बजे रवाना होंगी.

यात्रियों को 24 करोड़ रुपये की सब्सिडी

राज्य सरकार ने यात्रियों और बस ऑपरेटरों के लिए विशेष सब्सिडी की घोषणा की है. यात्रियों को 24 करोड़ रुपये और बस चालकों को 36 करोड़ 35 लाख रुपये की सीट सब्सिडी दी जाएगी. 

पटना-दिल्ली रूट के लिए किराए पर सब्सिडी 

एसी बस: कुल किराया 1,873 रुपये, जिसमें यात्री 1,254 रुपये देंगे और सरकार 619 रुपये की सब्सिडी देगी. 
नॉन-एसी बस: कुल किराया 1,527 रुपये, जिसमें यात्री 1,133 रुपये देंगे और सरकार 394 रुपये की सब्सिडी वहन करेगी. 
एसी स्लीपर बस: कुल किराया 2,812 रुपये, जिसमें यात्री 1,893 रुपये देंगे और सरकार 919 रुपये की सब्सिडी देगी.

यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं

बीएसआरटीसी ने त्योहारों में घर लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए किराया तय किया है, ताकि निजी बस ऑपरेटर मनमाना किराया न वसूल सकें. सभी बसों में यूपीआई, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए डिजिटल भुगतान की सुविधा होगी. इससे 20 सितंबर से 30 नवंबर 2025 के बीच दुर्गापूजा, दीपावली और छठ जैसे त्योहारों पर घर लौटने वाले प्रवासी कामगारों व बिहारवासियों को सुरक्षित और सस्ती यात्रा मिलेगी.

    follow google news