बिहार में टोपी पॉलिटिक्स: राहुल गांधी ने कैप पहनकर की मौलाना से की मुलाकात, तेजस्वी ने नीतीश को घेरा

राहुल गांधी बिहार में अपनी 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाल रहे हैं. इसी सिलसिल में आज वह मुंगेर जिले में हैं. इस दौरान उन्होंने बिहार के खानकाह रहमानी में कुछ मुस्लिम समाज के लोगों से मुलाकात की.

Bihar
Bihar

NewsTak

22 Aug 2025 (अपडेटेड: 22 Aug 2025, 01:00 PM)

follow google news

राहुल गांधी बिहार में अपनी 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाल रहे हैं. इसी सिलसिल में आज वह मुंगेर जिले में हैं. इस दौरान उन्होंने बिहार के खानकाह रहमानी में कुछ मुस्लिम समाज के लोगों से मुलाकात की. इस बीच बिहार में टोपी पॉलिटिक्स भी शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने टोपी को लेकर सीएम नीतीश कुमार निशाना साधा है. बता दें आज ही राहुल गांधी एक सफेद रंग की कैप पहने नजर आए हैं.

Read more!

खानखान रहमानी पहुंचे राहुल गांधी!

आज राहुल गांधी की आज वोटर अधिकार यात्रा मुंगेर जिले के गौरीपुर से शुरू हुई. यात्रा में छठे दिन उनके साथ तेजस्वी यादव सहित कई अन्य नेता नजर आए. इस दौरान राहुल गांधी ने खानखान रहमानी पहुंचे. जहां उन्होंने बिहार, झारखंड और उड़ीसा के अमीर-ए-शरीयत मौलाना अहमद फैसल वली रहमानी से मुलाकात की.

राहुल गांधी ने करीब 49 मिनट तक यह मुलाकात की. सुबह 08:42 बजे खानकाह के अंदर दाखिल हुए और 09:31 में खानकाह से बाहर आए. इस दौरान राहुल गांधी सहित अन्य को मौलाना अहमद फैसल वली रहमानी ने खानकाह के बारे में विस्तार से चर्चा की और पूरे खानकाह में घुमाया और वहां की व्यवस्था के बारे में बताया. राहुल गांधी इस दौरान एक सफेद टोपी पहने नजर आए.

तेजस्वी ने साधा नीतीश कुमार पर निशाना

टोपी पॉलिक्टस को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक ट्टीट सामने आया. जिसमें उन्होंने सीएम नीतीश कुमार ने मुस्लिम समुदाय के साथ छल करने का आरोप लगाया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "मदरसा एजुकेशन बोर्ड के शताब्दी वर्ष समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जबरन मदरसा शिक्षकों को बुलाया और फिर सम्मान स्वरूप टोपी पहनने से इनकार कर दिया"

उन्होंने आगे लिखा, "पिछले कई महीने से शिक्षकों की बहाली नहीं होने से नाराज़ लोगों ने जमकर नारेबाजी और हंगामा किया और कहा कि मुसलमानों को बेवकूफ बनाना बंद करो. जैसा कि सर्वविदित है अपने चरित्र अनुसार नीतीश कुमार जी हमेशा सभी को ठगने का काम करते है. नारेबाजी से घबराकर उनके विश्वासघाती मंत्रियों को स्टेज छोड़ कर भागना पड़ा".

नीतीश के टोपी नहीं पहनने का वीडियो वायरल

बता दें बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सभी दल अलग-अलग वर्ग को टारगेट करके वोट एकजुट करने में जुटे हैं. ऐसे में नीतीश कुमार को लेकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मदरसा शताब्दी समारोह में सीएम नीतीश कुमार ने टोपी पहनने से इनकार कर दिया और उन्होंने अपने सहयोगी मंत्री को वह टोपी पहना दी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. अब यह मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. 

    follow google news