हत्या के बाद जश्न! चंदन मिश्रा मर्डर केस में बड़ा खुलासा, मास्टरमाइंड के बारे में पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग!

Chandan Mishra Murder: पटना के पारस अस्पताल में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड ने पूरे शहर को हिला दिया. जांच में सामने आया कि कुख्यात अपराधी तौसीफ बादशाह ने इस हत्या की पूरी साजिश तैयार की थी. वारदात के बाद आरोपी बाइक से भाग निकले और जश्न भी मनाया.

Chandan Mishra
Chandan Mishra

न्यूज तक

• 08:44 AM • 18 Jul 2025

follow google news

Chandan Mishra Murder: बिहार की राजधानी में हुए बीते दिन हुए चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस की जांच में कई अहम खुलासे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, कुख्यात अपराधी तौसीफ बादशाह ने इस पूरी घटना की साजिश रची थी. तौसीफ पहले भी कई गंभीर मामलों में जेल जा चुका है. पुलिस जांच से पता चला है कि शूटर्स वारदात के बाद खुशी मनाते हुए बाइक से फरार हो गए थे, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.

Read more!

साजिश रचने में शातिर कुख्यात

इन्फॉर्मेशन के अनुसार, तौसीफ बादशाह पारस अस्पताल की हर जानकारी से वाकिफ था. दरअसल, उसके एक करीबी का इलाज लंबे समय तक इसी अस्पताल में हुआ था. इसी दौरान उसने अस्पताल के अंदरूनी व्यवस्था और रास्तों के बारे में पूरी जानकारी जुटा ली थी. इसी का फायदा उठाकर हत्याकांड की पूरी योजना बनाई गई.

हत्या के दिन की पूरी कहानी

हत्या वाले दिन आरोपियों ने दो बाइकों का इस्तेमाल किया. कुल छह अपराधी अस्पताल पहुंचे, जिनमें से पांच शूटर सीधे अंदर चले गए. जबकि एक बाहर खड़े होकर रखवाली करता रहा. जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि इमरजेंसी गेट पर मौजूद गार्ड ने शूटर्स को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन गेट पास न होने की वजह से वे OPD के रास्ते से भीतर दाखिल हो गए और शूटर कमरा नंबर 209 में पहुंचे, जहां चंदन मिश्रा भर्ती था. कमरे के दरवाजे का लॉक खराब था, जिससे उन्होंने भीतर जाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और चंदन मिश्रा की जान ले ली.

वारदात को अंजाम देने के बाद जश्न

हत्या के बाद सभी आरोपी जल्दबाजी में अस्पताल से निकल गए और बाइक पर सवार होकर भागने लगे. रास्ते में उनके जश्न मनाने की तस्वीरें भी CCTV कैमरे में कैद हो गई हैं. इस हत्याकांड की पूरी योजना काफी पहले बना ली गई थी, जिसमें अस्पताल का कमरा, लॉक की खराबी और मिश्रा की मौजूदगी की पूरी जानकारी अपराधियों के पास थी.

पुलिस की सख्त कार्रवाई

पुलिस ने तौसीफ बादशाह समेत सभी फरार आरोपियों की पहचान कर ली है. उनकी तस्वीरें और फुटेज भी जुटा ली हैं. फिलहाल पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और अधिकारियों को पूरी उम्मीद है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा. पुलिस के आला अधिकारी पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

    follow google newsfollow whatsapp