चंदा देवी Vs छोटी कुमारी...छपरा में कौन किसपर पड़ेगा भारी? खेसारी लाल की स्टार पावर का सियासी टेस्ट!

Chhapra Assembly Election 2025: छपरा विधानसभा सीट पर आरजेडी ने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को टिकट दिया है. उनका मुकाबला बीजेपी की जमीनी नेता छोटी कुमारी से है, जो निवर्तमान विधायक का टिकट काटकर उम्मीदवार बनी हैं.

Chhapra Seat
Chhapra Seat

न्यूज तक डेस्क

• 10:45 AM • 16 Oct 2025

follow google news

Chhapra Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में छपरा सीट पर रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है. RJD ने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को मैदान में उतारा है. वहीं, BJP ने जिला परिषद अध्यक्ष छोटी कुमारी को टिकट दिया है. जिससे यह मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. हाल ही में खेसारी लाल यादव ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. 

Read more!

स्टार पावर बनाम जमीनी कार्यकर्ता

RJD ने जिस चंदा देवी को टिकट दिया है, वह एक ओर जहां भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े चेहरे खेसारी लाल यादव की लोकप्रियता का लाभ उठाएंगी, वहीं उनका मुकाबला BJP की छोटी कुमारी से है. छोटी कुमारी सारण जिले में छपरा विधानसभा क्षेत्र की जिला परिषद अध्यक्ष हैं और एक मजबूत स्थानीय नेता के रूप में जानी जाती हैं.

बीजेपी ने इस बार अपने निवर्तमान विधायक सीएन गुप्ता का टिकट काटकर छोटी कुमारी पर दांव लगाया है. माना जा रहा है कि यह फैसला क्षेत्र में एंटी-इनकंबेंसी को देखते हुए लिया गया है. इस तरह, यह सीट स्टार पावर से लैस चंदा देवी और जमीनी राजनीति करने वाली छोटी कुमारी के बीच कड़ी टक्कर का केंद्र बन गई है.

खेसारी की लोकप्रियता का सियासी टेस्ट

खेसारी लाल यादव छपरा के ही रहने वाले हैं. RJD ने उनकी पत्नी को टिकट देकर उनकी सिनेमाई लोकप्रियता को सीधे राजनीति में भुनाने की कोशिश की है. खेसारी ने पहले बताया था कि उनकी पत्नी एक पारिवारिक महिला हैं और उन्हें चुनाव लड़ने के लिए मनाना मुश्किल हो रहा था. दो बच्चों की मां होने के नाते उन्हें समय की कमी महसूस हो रही थी, लेकिन आखिरकार खेसारी उन्हें मनाने में कामयाब रहे और अब वह चुनाव लड़ने को तैयार हैं. खेसारी लाल यादव मुंबई में रहते हुए एक्टिंग और सिंगिंग पर फोकस करते हैं.

छपरा सीट का ऐसा है इतिहास

छपरा विधानसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता रहा है. निवर्तमान विधायक सीएन गुप्ता ने यहां दो बार जीत हासिल की थी, लेकिन 2020 में उनकी जीत का अंतर बहुत कम था. उन्हें 75,710 वोट मिले थे, जबकि आरजेडी के रणधीर सिंह को 68,939 वोट मिले थे.

इस बार आरजेडी के पूर्व उम्मीदवार रणधीर सिंह जेडीयू में शामिल हो गए हैं और मांझी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इससे छपरा सीट का समीकरण पूरी तरह बदल गया है. इस सीट पर यादव, राजपूत, ब्राह्मण, बनिया और मुस्लिम मतदाताओं की अच्छी संख्या है, जो निर्णायक भूमिका निभाते हैं. अब देखना होगा कि भोजपुरी स्टार की पत्नी का जलवा चलता है या स्थानीय कार्यकर्ता की ज़मीनी पकड़ मजबूत होती है.

    follow google news