बिहार की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. RJD नेता तेजस्वी यादव की एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को कथित तौर पर गाली दिए जाने का मामला सामने आया है. अब यह मामला तूल पकड़ रहा है.
ADVERTISEMENT
इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव और RJD तीखा हमला बोला है. वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इस गुंडई की मानसिकता और गाली का हिसाब बिहार की माताएं-बहनें जरूर करेंगी.
'बिहार की मां और बिहारी अस्मिता का अपमान'
गिरिराज सिंह ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर इस घटना का एक वीडियो साझा करते हुए इसे 'बिहार की मां और बिहारी अस्मिता का अपमान' बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले राहुल गांधी की सभा से और अब तेजस्वी यादव की रैली से प्रधानमंत्री की मां को गाली दी गई है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वे लालू प्रसाद यादव के शासन को 'जंगल राज' कहते हैं तो आरजेडी के लोग बुरा मानते हैं, लेकिन अब तेजस्वी के मंच से ऐसी भाषा का इस्तेमाल हो रहा है.
गिरिराज सिंह ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि बिहार की जनता आने वाले विधानसभा चुनावों में इसका जवाब देगी. उन्होंने इसे 1990 के दशक के 'जंगल राज' के संस्कारों से जोड़ा और कहा कि यह गाली सिर्फ नरेंद्र मोदी की मां को नहीं, बल्कि पूरे बिहार की अस्मिता का अपमान है.
भाजपा नेताओं ने की कड़ी निंदा
इस घटना पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव के मंच से उनकी मौजूदगी में एक बार फिर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताश्री को गाली दी गई. यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और लोकतंत्र का घोर अपमान है."
उन्होंने आगे लिखा, "तेजस्वी यादव ने फिर दिलवाई- मोदी जी की मृत माताजी को गाली. इन्होंने बिहार की संस्कृति को एक बार फिर तार-तार कर दिया. रैली में आरजेडी के कार्यकर्ता जितना ही गाली दे रहे, तेजस्वी उतना ही हौसला बढ़ा रहे थे. इस गुंडई की मानसिकता और गाली का हिसाब बिहार की माताएँ-बहनें जरूर करेंगी."
वहीं, भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी इस घटना की निंदा की. उन्होंने कहा, "आज फिर पातेपुर विधानसभा में राजद की जनसभा में प्रधानमंत्री जी की माताजी के लिए अत्यंत अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया. मंच पर तेजस्वी यादव मौजूद थे लेकिन उन्होंने अपने समर्थकों को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया. पहले बिहार कांग्रेस ने अपने आधिकारिक अकाउंट से वीभत्स वीडियो जारी किया और अब राजद ने प्रधानमंत्री जी की दिवंगत माताजी को गाली दिलवाई. यही है विपक्ष की राजनीति—न सभ्यता, न संस्कार."
आरजेडी ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया
इस पूरे विवाद पर आरजेडी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी की 'बिहार अधिकार यात्रा' से भाजपा घबरा गई है और इसीलिए वे तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर तेजस्वी और उनकी यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT