Shakeel Ahmed Khan: पटना में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे अयानकी खुदकुशी की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. 18 साल के अयान पटना के सरकारी आवास में मृत पाए गए. इस घटना के वक्त विधायक शकील अहमद खान बिहार से बाहर थे, जो अब पटना लौट रहे हैं.
ADVERTISEMENT
रात में सोने गए, सुबह मिला शव
रिपोर्ट के मुताबिक, अयान रात के खाने के बाद अपने कमरे में सोने गए थे, लेकिन सुबह उनका शव फंदे से लटका मिला. घटना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान का सरकारी आवास पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और हर संभावित एंगल को खंगाला जा रहा है.
पप्पू यादव ने जताया शोक
अयान की मौत पर बिहार की राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, "शकील अहमद खान साहब के बेटे के असामयिक निधन की खबर सुनकर मर्माहत हूं. माता-पिता के लिए यह असहनीय पीड़ा है. मेरी पूरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं."
शकील अहमद खान बिहार के कटिहार जिले की कड़वा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं. उनके बेटे की मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, जिनके जवाब पुलिस जांच के बाद ही सामने आएंगे.
इनपुट: शशिभूषण
ADVERTISEMENT