कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को बिहार की एक दिवसीय यात्रा पर पटना पहुंचे. ये 3 महीने के अंदर उनका तीसरा दौरा है. जल्द ही बिहार में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राहुल गांधी राज्य में पार्टी को मजबूत करने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसी को लेकर आज उनकी 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा बेगूसराय पहुंची. इस दौरान उनकी पदयात्रा में समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. खास बात ये रही कि इस भीड़ में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी राहुल गांधी के साथ चलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन भीड़ और सुरक्षा के चलते वो कुछ दूर पीछे ही रह गए.
ADVERTISEMENT
भीड़ में फंसे कन्हैया कुमार
राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने जैसे ही घेरे को मजबूत किया, तो इस दौरान कन्हैया कुमार को सुरक्षाकर्मियों ने कुछ देर के लिए पीछे धकेल दिया. इस पूरी घटना की एक्सक्लूसिव तस्वीरें 'बिहार तक' कैमरे में कैद हो गई.
फूलों की बारिश और जबरदस्त स्वागत
पदयात्रा के दौरान बेगूसराय में राहुल गांधी के स्वागत में क्रेन से फूल बरसाए गए. महिलाओं से लेकर युवाओं तक, हर वर्ग के लोग राहुल के साथ कदम से कदम मिलाते दिखे. एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद थे.
राहुल गांधी का तीसरा बिहार दौरा
इस साल राहुल गांधी का ये तीसरा बिहार दौरा है. इससे पहले राहुल फरवरी महीने की शुरुआत में पटना गए थे. इस दौरान वो पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित जगलाल चौधरी जयंती समारोह में शामिल हुए थे.वहीं, 18 जनवरी को राहुल संविधान सुरक्षा सम्मेलन में गए थे.
नवनियुक्त जिलाध्यक्षों के साथ करेंगे बैठक
जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी पहले श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल जाएंगे फिर कांग्रेस के कार्यालय सदाकत आश्रम जाएंगे. इस दौरान वो बिहार कांग्रेस के सीनियर नेताओं और नए नियुक्त किए गए जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. बता दें कि राहुल गांधी की ये पहली बैठक होगी. राहुल गांधी की इस बैठक के संबंध में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसे बिहार चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.
ADVERTISEMENT