Bihar Crime News: बिहार में चुनाव के ऐलान के एक दिन बाद ही प्रदेश में बेखौफ बदमाशों दो अलग-अलग वारदातों को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है. पहली घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह बहियार की है. यहां एक जुगाड़ गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, दूसरी घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बसही गांव से सामने आई है. यहां घर में सोए एक मजदूर को पीट-पीटकर मार डाला गया. इन दोनों धटनाओं से इलाके में हडंकंप मचा दिया है.
ADVERTISEMENT
गोली मारकर जुगाड़ गाड़ी चालक की हत्या
पहली वारदात सिंघौल थाना क्षेत्र के आदंर आने वाली नागदह बहियार की है. यहां आज सुबह ग्रामीण पचंबा नागदह गांव के बहियार की ओर गए तो उन्हें सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला. मृतक की पहचान बाघा गांव निवासी 32 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा संतोष जुगाड़ गाड़ी चलाता था. परिजनों के अनुसार, कल शाम एक बाइक सवार संतोष को फोन किया था. इसके बाद वो उसे अपने साथ लेकर चला गया. परिवार ने बताया कि संतोष से रात 8 बजे आखिरी बार बात हुई थी. इस दौरान उसने किसी झगड़े का जिक्र करते हुए बाद में बात करने को कहा था. लेकन इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया.
सिर पर प्रहार कर मजदूर को मार डाला
दूसरी खौफनाक वारदात चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बसही गांव में हुई. यहां घर के अंदर सो रहे एक मजदूर के सिर पर लाठी-डंडों से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान बसही गांव के ही राधे सहनी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार राधे सहनी का अपने पड़ोसी विपिन कुमार से पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. कल शाम उनका झगड़ा विपिन कुमार से हुआ था और आज सुबह राधे सहनी का शव घर के बिस्तर पर मिला. परिजनों ने इसी पैसे के विवाद को लेकर हत्या का आरोप लगाया है.
पुलिस ने दोनों शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
दोनों ही घटनाओं की सूचना मिलते ही संबंधित थाना क्षेत्रों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामलों की जांच कर रही है. वहीं, स्थानीय लोग इस धटना के बाद से भारी गुस्से में है.
ये भी पढ़ें: क्या ज्योति सिंह टिकट मांगने गई थीं, पति पवन सिंह के दावे में कितनी है सच्चाई
ADVERTISEMENT