किसानों के लिए सुनहरा अवसर: बिहार सरकार ने शुरू की ‘ड्रैगन फ्रूट विकास योजना’

बिहार सरकार ने किसानों के लिए 'ड्रैगन फ्रूट विकास योजना' की शुरुआत की है. इस योजना के तहत 22 जिलों के किसानों को 60% तक सब्सिडी मिलेगी.

Bihar News
सांकेतिक तस्वीर

NewsTak

• 05:42 PM • 29 Aug 2025

follow google news

बिहार सरकार किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. इसी क्रम में कृषि विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 एवं 2026-27 के लिए 'ड्रैगन फ्रूट विकास योजना' की शुरुआत की है. इस योजना के पहले वर्ष अर्थात 2025-26 में ड्रैगन फ्रूट की खेती पर सरकार ने 60 फीसदी का अनुदान देने की घोषणा की है.

Read more!

इस योजना के तहत, प्रति हेक्टेयर ड्रैगन फ्रूट की खेती की लागत 6.75 लाख है. जिसपर कुल 40 प्रतिशत अर्थात 2.70 लाख प्रति हेक्टेयर अनुदान मिलेगा. यह अनुदान दो चरणों में दिया जाएगा. 2025-26 में मिलने वाले अनुदान का 60 प्रतिशत, यानी 1.62 लाख और 2026-27 में शेष 40 प्रतिशत अनुदान, यानी 1.08 लाख रुपए दिए जाएंगे.

22 जिलों के लिए है यह योजना

राज्य के 22 जिलों के किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इन 22 जिलों में अररिया, औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, गयाजी, जमुई, कैमूर, कटिहार, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नवादा, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा, और सीवान शामिल हैं.

उच्च मूल्य वाली फसल है ड्रैगन फ्रूट

ड्रैगन फ्रूट एक उच्च मूल्य वाली फसल है, जो कम पानी में भी उगाई जा सकती है. बाजार में इसकी अच्छी मांग भी है. किसान एक बार इस फसल को लगाने के बाद लंबे समय तक लाभ कमा सकते हैं. इस तरह से यह योजना किसानों को अधिक से अधिक आर्थिक लाभ कमाने में मदद करेगी.

'ड्रैगन फ्रूट विकास योजना' बिहार के किसानों के लिए अवसर

कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि यह योजना न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करेगी, बल्कि राज्य की कृषि विविधता को भी बढ़ावा देगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान कृषि विभाग की वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in पर जाकर अपना आवेदन दे सकते हैं. विशेष जानकारी के लिए संबंधित जिले के जिला उद्यान पदाधिकारी से संपर्क किया जा सकता है.

    follow google news