Dularchand Yadav Vs Anant Singh: अनंत सिंह और दुलार चंद यादव के बीच दुश्मनी की क्या वजह थी?

Dularchand Yadav Vs Anant Singh: जन स्वराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के लिए दुलालचंद यादव प्रचार कर रहे थे. गुरुवार 30 अक्टूबर को उनकी हत्या कर दी गई. जेडीयू के प्रत्याशी अनंत सिंह समर्थकों से झड़प के बाद यह हत्या हुई.

NewsTak

आशीष अभिनव

01 Nov 2025 (अपडेटेड: 01 Nov 2025, 09:29 AM)

follow google news

Dularchand Yadav Vs Anant Singh: बिहार के मोकामा में चुनावी माहौल गरम हो गया है. 30 अक्टूबर को दुलालचंद यादव की हत्या ने पूरे इलाके को हिला दिया है. परिवार ने जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह पर सीधा आरोप लगाया है. अनंत सिंह ने इसे आरजेडी नेता सूरजभान की साजिश बता दिया है. इस मामले में 3 FIR दर्ज हुई है. JDU प्रत्याशी अनंत सिंह को नामजद आरोपी बनाया गया है. 

Read more!

30 अक्टूबर को क्या हुआ था?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत सिंह और दुलालचंद यादव के बीच पहले से तनाव चल रहा था. दोनों के बीच निजी बयानबाजी भी हो रही थी. गुरुवार को प्रचार के दौरान झड़प हुई. दुलार चंद यादव जन स्वराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार कर रहे थे. अनंत सिंह के समर्थकों से उनकी बहस हो गई. उसके बाद यह दुखद घटना हो गई. दुलार चंद यादव के पोते ने भी पुष्टि की है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की बात सामने आई है. परिवार न्याय की मांग कर रहा है.

परिवार की महिलाओं ने रोते हुए कहा, "अनंत सिंह ने मर्डर किया. बिना नंबर वाली गाड़ी से आया. गोली मारी और भाग गया." पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि हुई है. डॉक्टरों ने तुरंत रिपोर्ट दी. परिवार न्याय की मांग कर रहा है.

इस मामले में दुलार चंद यादव के परिवार ने अनंत सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. परिवार के बयान के आधार पर अनंत सिंह, कर्मवीर सिंह, संजय सिंह और छोटन सिंह पर हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है.

सूरजभान की चाल!

इस घटना पर अनंत सिंह ने सूरजभान की चाल बताया. उन्होंने कहा, "हम वोट मांग रहे थे. अचानक मुर्दाबाद के नारे लगे. 40 गाड़ियां आईं. रेलवे रोड़ा रखा गया. यह सूरजभान का खेल है." अनंत सिंह के मुताबिक, मारपीट में दुलारचंद ने पहले हमला किया.

पुरानी दुश्मनी का कारण!

दोनों के बीच पहले से तनाव था. दुलालचंद मोकामा के पुराने राजनेता थे. वे बाढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ चुके. आपराधिक मामले में जेल जा चुके हैं. इसके अलावा, सोशल मीडिया पर अनंत सिंह को पर्सनल कमेंट करते थे. हाल ही में अनंत सिंह की पत्नी को "नचनिया" कहा था. अनंत सिंह के चश्मे पर तंज कसा. एक जनसभा में गिरने पर भी कहा था, "कमर टूट गई.". इन बयानों को जोड़कर इस घटना का कारण बताया जा रहा है. 

इंडिया टुडे के पत्रकार पुष्प मित्र ने बताया, "दुलालचंद 80-90 के दशक में अपराधी के रूप में मशहूर थे. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से जुड़े. बाद में कई पार्टियों के लिए काम किया."

राजनीति गरमाई, FIR दर्ज

हत्या के बाद मोकामा छावनी बन गया. पप्पू यादव, वीणा देवी, जनसुराज के मनोज भारती जैसे नेता पहुंचे. परिवार ने अनंत सिंह, कर्मवीर सिंह, संजय सिंह और छोटन सिंह पर हत्या का केस दर्ज कराया. कई धाराओं में मुकदमा चलेगा.

आरजेडी नेता सूरजभान ने कहा, "चुनाव आयोग को तुरंत एक्शन लेना चाहिए." प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लग रहा. परिवार कहता है, "सरकार ध्यान नहीं दे रही है."

वीडियो देखिए
 

 

    follow google news