Jitan Ram Manjhi Exclusive Interview: चिराग पासवान को जीतन राम मांझी की खरी-खरी- बिहार में CM की 'वेकेंसी' कहां है?

Jitan Ram Manjhi Interview: इंडिया टुडे ग्रुप के Tak चैनल्स के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी से खास बातचीत की.

NewsTak

तस्वीर: न्यूज तक.

News Tak Desk

29 Apr 2025 (अपडेटेड: 29 Apr 2025, 04:11 PM)

follow google news

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव 2025 में पार्टियों के मुख्यमंत्री फेस और NDA-INDIA में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा काफी तेज है. इसी बीच एनडीए के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने साफ कर दिया है कि बिहार में मुख्यमंत्री की वेकेंसी ही नहीं है. NDA में मुख्यमंत्री का एक ही चेहरा हैं, और वो हैं नीतीश कुमार. उन्हीं के फेस पर चुनाव लड़ा जाना चाहिए. 

Read more!

इंडिया टुडे ग्रुप के Tak चैनल्स के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी से खास बातचीत की. बिहार की सियासत, NDA में सीट शेयरिंग, अगला मुख्यमंत्री कौन जैसे कई सवालों का उन्होंने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया. पेश इस बातचीत का एक अंश...

सवाल: टोटल 247 सीटों पर 5 दावेदार हैं. उसमें एक लोक जनशक्ति पार्टी भी है. वो भी सीटों पर इस बार दावा ठोकेगी. उनके नेता चिराग पासवान हैं. उनको भी पार्टी कह रही है कि इस बार मुख्यमंत्री बना दीजिए.

जीतन राम मांझी:  देखिए चिराग पासवान जी के बारे में मैं नहीं कहता हूं. बहुत तेज तर्रार राजनीति तो ठीक है. राम विलास पासवान जी के पुत्र हैं. मैं भी उनको पुत्रवत मानता हूं. वो क्या करेंगे...क्या नहीं करेंगे और पार्टी क्या समझेगी...2020 में उन्होंने क्या किया वो भी सामने है. उस बात की चर्चा मैं नहीं करूंगा. मैं अपनी बात करूंगा कि हमको अगर इस तरह का मौका मिलता है तो हम राज्य के लिए कुछ कर सकेंगे. यही सभी नेताओं से मेरा आग्रह है. 

चिराग को सीएम क्यों नहीं बनना चाहिए? 

जीतन राम मांझी ने चिराग के सीएम पद के दावेदार होने के सवाल पर कहा- चिराग को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनना चाहिए... क्या वो हाड़-मांस के बने हुए नहीं हैं? पढ़े लिखे नहीं है? सब हैं...लेकिन सवाल ये है कि अभी मुख्यमंत्री का बिहार में वेकेंसी कहां है? मुख्यमंत्री की वेकेंसी रहेगी तभी ना. मैं कह रहा हूं कि नीतीश कुमार को बनना है...बनना चाहिए तो दूसरा का नाम क्यों आएगा? 

यहां देखें वीडियो 

पूरा इंटरव्यू आज शाम 7 बजे बिहार तक पर, देखने के लिए यहां क्लिक करें  

यह भी पढ़ें: 

बिहार में चुनाव से पहले गिरा सीएम नीतीश कुमार का ग्राफ? सी वोटर के इस सर्वे में लोगों को चौंकाया
 

    follow google newsfollow whatsapp