Bihar Weather Update: शनिवार यानी 26 जुलाई को बिहार में एक बार फिर से बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है. IMD के अनुसार आज दक्षिण बिहार के कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में लोगों को सावधान रहने की जरूरत ह क्योंकि बारिश के साथ तेज गरज-तड़क भी देखने को मिल सकती है.
ADVERTISEMENT
इसके अलावा, पश्चिमी और मध्य बिहार के इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. ऐसे में इन इलाकों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है. इस दौरान हवा की रफ्तार भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.
पटना में हो सकती है बारिश
शनिवार को राजधानी पटना में भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. बीते दो दिनों से पटना में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
गुरुवार शाम से लेकर शुक्रवार सुबह तक शहर के कई इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई, जिससे अधिकतम तापमान में लगभग 4 डिग्री और न्यूनतम तापमान में करीब 3 डिग्री की गिरावट आई है.
किस क्षेत्र में क्या रहेगा मौसम?
- दक्षिण बिहार: कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में भारी बारिश की चेतावनी.
- पश्चिमी और मध्य बिहार: गरज-तड़क के साथ बारिश और ठनका गिरने की संभावना.
- कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार: यहां मॉनसून की गतिविधियां थोड़ी सुस्त रहने के आसार हैं, यानी बारिश की संभावना कम है.
- अन्य जिले: बाकी जगहों पर मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है, हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है.
तापमान में गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की कमी देखने को मिल सकती है. हालांकि न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होने की संभावना है. शुक्रवार को भी बिहार के ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश हुई, बस पूर्वी चंपारण, शिवहर और सीतामढ़ी को छोड़कर बाकी सभी जिलों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई.
क्या करें लोग?
मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए बारिश और बिजली गिरने वाले इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें, खासकर पेड़ों और खुले मैदानों से दूर रहें.
ये भी पढ़ें: RJD प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने तेज प्रताप को दिखा दी औकात! अस्तित्व पर भी उठाया
ADVERTISEMENT