मोक्ष की धरती गया में पहली बार किया गया खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन रहा बेहतरीन

गया, जिसे दुनिया भर में मोक्ष और ध्यान की धरती के रूप में जाना जाता है, अब खेलों के ऐतिहासिक आयोजन स्थल के रूप में भी पहचान बना रहा है.

NewsTak

न्यूज तक

• 08:30 PM • 14 May 2025

follow google news

Bihar News: गया, जिसे दुनिया भर में मोक्ष और ध्यान की धरती के रूप में जाना जाता है, अब खेलों के ऐतिहासिक आयोजन स्थल के रूप में भी पहचान बना रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में खेलों को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक बड़ा कदम तब देखा गया जब खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन पहली बार गया में किया गया.

Read more!

यह आयोजन दो प्रमुख स्थानों - बिपार्ट खेल परिसर और बोधगया स्थित आईआईएम कैंपस - में हुआ, जहां तैराकी, खो-खो, थानगाट, योग, गतका, मलखम और कलारीपट्टु जैसे पारंपरिक और आधुनिक खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. इस आयोजन में देश के 18 से अधिक राज्यों से युवा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, और आध्यात्मिक माहौल के साथ खेलों का यह संगम एक अद्वितीय अनुभव बन गया.

गया में पहली बार इतनी बड़ी स्तर की खेल प्रतियोगिता हुई, जिससे स्थानीय पर्यटन, होटल व्यवसाय और आर्थिक गतिविधियों को बड़ा बढ़ावा मिला. होटल संचालक मृत्युंजय कुमार और सुरेंद्र कुमार के अनुसार, खेलों की वजह से यहां युवाओं का नया हुजूम आया, जिससे व्यवसाय में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई. बुद्ध पूर्णिमा के आसपास होटल और रेस्टोरेंट्स की आमदनी दोगुनी-तिगुनी तक हो गई.

बिपार्ट खेल परिसर - एक राष्ट्रीय पहचान

बिपार्ट (बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान) का खेल परिसर आधुनिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस है. यहां 10.5 एकड़ में फैला मैदान, ओलंपिक आकार का स्वीमिंग पूल, जॉगिंग ट्रैक, वॉलीबाल कोर्ट, लॉन टेनिस और एक इंडोर स्टेडियम ‘मेजर ध्यानचंद खेल परिसर’ मौजूद है. स्वीमिंग पूल में तापमान नियंत्रित व्यवस्था के साथ खेलो इंडिया की तैराकी प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक आयोजित की गईं.

बोधगया स्थित आईआईएम कैंपस में भी आयोजन

आईआईएम बोधगया के परिसर में जर्मन हैंगर लगाकर मलखम और योगासन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. यहां स्थायी खेल संरचना नहीं होने के बावजूद पर्याप्त स्थान और अच्छी व्यवस्थाओं के कारण आयोजन सफल रहा. खिलाड़ियों के आवास, परिवहन और खानपान की व्यवस्थाएं भी उत्तम थीं.

बिहार के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

खास बात यह रही कि बिहार की गतका टीम ने 9 पदक जीतकर रिकॉर्ड कायम किया. योग समेत अन्य प्रतियोगिताओं में भी राज्य के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रदेश को गौरवान्वित किया.

    follow google newsfollow whatsapp