बिहार में सिंचाई को नई रफ्तार, धड़हर योजना से सैकड़ों किसानों को मिलेगा लाभ

Bihar News: धड़हर पंप हाउस एवं लिंक नहर योजना से दुर्गावती प्रखंड के आठ गांवों की 2716 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी.

NewsTak

न्यूज तक

• 08:24 PM • 24 Apr 2025

follow google news

Bihar News: धड़हर पंप हाउस एवं लिंक नहर का निर्माण कार्य अब अपने अंतिम चरण में है. कुल 2.65 किमी में निर्माणाधीन इस लिंक नहर के 1.00 किमी का काम पूरा हो चुका है. इसके साथ ही पंप हाउस और संरचना निर्माण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. इस लिंक नहर के निर्माण से दुर्गावती प्रखंड के धड़हर पंचायत अंतर्गत धड़हर, कानपुर, पिपरी, धनसराय, सखेलीपुर, भानपुर, कुरारी एवं बरुरी ग्रामों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी. 

Read more!

पंप हाउस एवं लिंक नहर का 88 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है. इस योजना से आगामी खरीफ से पूर्व पूरी कर कुल 2716 हेक्टेयर कृषि भूमि पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस योजना के लिए सरकार ने कुल 57.71 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है. इस योजना के माध्यम से कर्मनाशा नदी के जलस्राव को उदवह (लिफ्ट) कराकर दाएं किनारे पर अवस्थित दुर्गावती प्रखंड के दड़हर पंचायत के दड़हर, कानपुर, पिपरी, धनसराय, सखेलीपुर, भानपुर, कुरारी एवं बरुरी गांवों की कुल 2716 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

इस योजना की प्राक्कलित राशि 57.71 करोड़ रुपये है. योजना के तहत पंप हाउस के निर्माण और पंपों की अधिष्ठापन का काम पूरा कर लिया गया है तथा लिंक नहर का निर्माण भी प्रगति पर है. इस योजना का लक्ष्य है कि इसे आगामी जून तक पूर्ण कर खरीफ की फसल के समय किसानों को सिंचाई की समुचित सुविधा उपलब्ध कराया जाए.

    follow google newsfollow whatsapp