भतीजे के साथ शादी करने वाली चाची ने बच्चे को लेकर कर दिया नया दावा, जान आप भी रह जाएंगे दंग

Jamui Chachi Bhatija Love Story: बिहार के जमुई में चाची-भतीजे की शादी का मामला फिर सुर्खियों में है. अब चाची आयुषी ने अपने बच्चे को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है.

 Jamui Viral: शादी के बाद चाची का बच्चे को लेकर चौंकाने वाला दावा
आयुषी ने बच्चे को लेकर किया नया दावा

न्यूज तक

follow google news

Jamui Chachi Bhatija Love Story: बिहार हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर पूरी तरह से मानो छाया हुआ है. बिहार के जमुई जिले में चाची और भतीजे के शादी ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. यूजर्स भी इस मामले में अतरंगी कमेंट कर रहें है और इस शादी को लेकर कई तरह के किस्से भी चल रहे हैं. इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है जिसमें चाची अपने बच्चों को लेकर कुछ ऐसी बात कही कि लोग सुनकर भौंचक्के रह गए है. साथ ही चाचा ने भी बच्चों और आयुषी पर कुछ बातें बताई है. आइए जानते है ऐसा क्या कुछ आयुषी और विशाल ने बच्चे को लेकर?

Read more!

पहले जानते हैं पूरे विवाद की कहानी

बिहार के जमुई सदर थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव के विशाल कुमार दूबे की शादी पटना की आयुषी(24) से 2021 में हुई थी. विशाल के घर के बगल में ही उसका भतीजा सचिन रहता था. सचिन का विशाल के घर आना जाना लगा रहता था. इसी दौरान आयुषी और विशाल के बीच बातचीत शुरू हुई और दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल हो गए. लगभग 2 साल से इन दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. विशाल को जब इस बात की भनक लगी तो दोनों में विवाद हुआ लेकिन आयुषी ने सचिन के साथ रहने का मन बना लिया था.

मामला बढ़ते हुए तलाक तक पहुंच गया. इसी बीच आयुषी और सचिन कहीं गायब हो गए और फिर 5 दिन बाद गांव लौटे. गांव लौटकर दोनों ने मंदिर में विशाल के सामने ही सचिन ने आयुषी की मांग भरी और विधिवत तरीके से शादी रचाई.

आयुषी ने बच्चे को लेकर कही ये बात

शादी के बाद जब आयुषी ने मीडिया से बातचीत की. उसने कहा, ये(सचिन) मेरे पति है. मेरे पहले पति मुझपर अत्याचार करते थे इसलिए हमें इनसे प्यार हो गया. रिपोर्टर ने जब बच्चे को लेकर पूछा तो आयुषी ने कहा,"मेरा बच्चा जो बायोलॉजिकल फादर है उसके पास ही रहेगी, मेरा उसपर कोई अधिकार नहीं है".

आयुषी ने बच्चे को जान से मारने की कोशिश की- विशाल

जब मीडिया ने विशाल(चाचा) से बच्चे को लेकर पूछा तो उन्होंने अलग ही बात बताया. विशाल ने फफक कर रोते हुए कहा, "आयुषी ने मेरे साढ़े तीन साल की बच्ची है तो उसको मार के एक दिन बेहोश कर दी. इसके बाद हम डॉक्टर को दिखाने गए. जब डॉक्टर दिखा के वापस लाए तब बच्चे के लिए रखा डेढ़ किलो दूध पी गई. बच्चा बोल रही है कि पापा हम तुम्हारे साथ रहेंगे नहीं तो ये मार देगी."

इस मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें:

1) पति को छोड़ भतीजे से शादी करने वाली चाची ने क्यों कहा "हर औरत एक जैसी नहीं होती है", सामने आई नई कहानी

2) चाचा के सामने भतीजे ने चाची के मांग में भरा सिंदूर, फफक कर रोते हुए पति ने बच्चे और डेढ़ किलो दूध वाली कहानी बताई

    follow google news