बिहार के कैमूर जिले से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एनएच-19 पर स्कॉर्पियो ने कंटेनर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना भयावह था कि मौके पर ही स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे की खबर मिलने के बाद NHAI की टीम मौके पर पहुंची और 7 घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया जहां से हालात गंभीर के कारण उन्हें बड़े हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
यूपी जाने वक्त हुआ हादसा
यह भीषण सड़क हादसा कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर पोखरा के पास एनएच 19 पर हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो सवार सभी लोग रोहतास जिले से उत्तर प्रदेश जा रहे थे. स्कॉर्पियो में कुल 10 लोग सवार थे. तभी एनएच के पास गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ा और वह कंटेनर में जा घुसी. टक्कर इतनी जोरदार थी की स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जिसमें की दो पुरुष और 1 महिला है. वहीं 7 घायलों का इलाज भभुआ सरकारी अस्पताल में जारी है.
यहां देखें स्कॉर्पियो का हाल
मृतकों की हुई पहचान
इस भीषण सड़क हादसे में मारे जाने वाले लोगों की पहचान झारखंड के अंसार नगर निवासी अबूदीन अंसारी के पुत्र 48 वर्षीय मुस्लिम अंसारी, रोहतास जिले के नेकरा गांव निवासी जफर अली अंसारी के पुत्र 45 वर्षीय मुन्ना अंसारी और उमर अंसारी की पत्नी 60 वर्षीय रजिया खातून के रूप में हुई है. वहीं घायलों में हजरा खातून, उमर अंसारी और अशरफ अंसारी शामिल है और बाद बाकी की पहचान की जा रही है.
घायल के परिजन ने मांगा मुआवजा
हादसे में घायल परिजनों के रिश्तेदार मंसूर आलम अंसारी ने सदर अस्पताल भभुआ पहुंचकर जानकारी दी कि सभी लोग सासाराम थाना क्षेत्र के नेकरा गांव से उत्तर प्रदेश जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. उन्होंने गरीब परिवारों से ताल्लुक रखने वाले मृतकों के परिजनों को सरकारी मुआवजे की मांग की है.
दुर्गावती थाना के एसआई ने दी ये जानकारी
वहीं दुर्गावती थाना क्षेत्र के एसआई विजेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ने की वजह से यह हादसा हुआ. इस हादसे में घायल लोगों को एबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया, जहां कि उनका इलाज जारी है. बाद बाकी 3 लोगों की मौत हो चुकी है.
ADVERTISEMENT