Khan Sir Marriage: पटना के फेमस टीचर खान सर की हाल ही में शादी हुई है. ऐसे में दहेज प्रथा को लेकर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.वीडियो खान सर इस प्रथा पर जमकर भड़ास निकालते हुए दिख रहे हैं.
ADVERTISEMENT
उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर एक पिता जो अपनी बेटी को पालता-पोसता है, फिर उसे उसकी शादी के समय दहेज क्यों देना पड़ता है?
खान सर ने कहा कि अगर किसी ने हमारे घर में एक रुपये का दहेज भी मांगा, तो हम साफ बोलेंगे कि आप ऐसे ही खा लीजिए. उन्होंने गुस्से में कहा कि अगर उनका बस चले तो हर उस घर के बाहर गाली लिखवा दें जहां दहेज मांगा जाता है.
"लड़कियां बनाएं यूनियन, फिर हो तांडव"
खान सर ने लड़कियों से अपील की कि वे देशभर में ऐसा यूनियन बनाएं, जो साफ कर दे कि जहां दहेज लिया गया, वहां तांडव होगा. वहीं, जहां दहेज नहीं लिया गया, वहां सम्मान मिलेगा. इससे समाज में स्पष्ट संदेश जाएगा और दहेज जैसी बुराई पर रोक लगेगी.
उन्होंने कहा कि अगर कोई लड़का दहेज लेने से इनकार करता है, तो लड़की उसे ज्यादा सम्मान देगी. खान सर का कहना है कि आज समाज में कन्फ्यूजन है, लोग समझ नहीं पाते कि दहेज लें या छोड़ें.
ये पढ़ें: Khan Sir को दहेज में मिलीं ये 5 चीजें, शादी के बाद क्लास में किया खुलासा, वीडियो हुआ वायरल
"पनीर खिलाने के लिए बाप खाता है सूखी रोटी"
खान सर ने उस दर्द को भी उठाया, जहां एक पिता बेटी की शादी में पनीर की सब्जी खिलाने के लिए महीनों तक सूखी रोटियां खाता है. वहीं, इसके बाद फिर भी बारातियों की शिकायतें झेलता है. उन्होंने कहा, "ऐसा खाना बना था, तो मुंह में हाथ डाल के निकाल क्यों नहीं लिया?"
"दहेज के खिलाफ इस लड़ाई में युवा आए आगे"
खान सर ने यह भी कहा कि समाज जल्दी नहीं बदलता, लेकिन जब तक लोग आवाज नहीं उठाएंगे, तब तक बदलाव नहीं आएगा. उन्होंने अपील की कि इस लड़ाई में हर युवा को आगे आना चाहिए.
कब हुई खान सर की शादी?
आपको बता दें कि खान सर की शादी (khan sir marriage) 7 मई को A.S. Khan से हुई थी. सोशल मीडिया उनकी शादी की खबर वायरल होते ही उनके फैन्स ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया था. इसके बाद 2 जून को पटना में उन्होंने एक रिसेप्शन (khan sir wedding reception patna) का आयोजन किया था. इसमें नेता से लेकर यूट्यूब की कई नामी हस्तियां शामिल हुई थी.
ये भी पढ़ें: खान सर ने शादी करने से पहले माता-पिता के सामने रखी थी ये गजब की शर्त! जानकर हर कोई चौंक रहा
Khan Sir के रिसेप्शन की तस्वीरें आई सामने, नेता से लेकर गायक तक कई दिग्गज दिखें
ADVERTISEMENT

