खान सर की रिसेप्शन पार्टी में प्रियरंजन ने तो गजब कर दिया, कई किलो चिकन-मछली खाए, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप

NEET student Eating video: पटना में खान सर की तीसरी रिसेप्शन पार्टी में एक NEET छात्र प्रियरंजन ने सबको हैरान कर दिया. उसने अकेले 25 मछली के सिर और 30 चिकन लेग पीस खा लिए.

 खान सर की पार्टी में प्रियरंजन का वायरल वीडियो, 30 लेग पीस और 25 मछली के सिर खाए
प्रियरंजन.

न्यूज तक

follow google news

NEET student Eating video: खान सर आज अपनी शादी की तीसरी रिसेप्शन पार्टी दे रहे है. यह पार्टी पटना की अंजुमन इस्लामिया हॉल में आयोजित की गई है जो कि सुबह 11 से 9 बजे तक चलेगी. इसबार की पार्टी सिर्फ लड़कों के लिए रखी गई है. इस तीसरी रिसेप्शन पार्टी में खान सर ने 156 तरह के खाने के डिश बनवाए है. मिली जानकारी के अनुसार आज की पार्टी NEET स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की गई है. खान सर ने बिहार तक से कहा है कि कुल 50 हज़ार छात्रों को भोज कराना है. आज जो भी मैं हूं इनके कारण ही हूं इसलिए ये मेरे vvip गेस्ट है.

Read more!

साथ ही खान सर इस पार्टी की व्यवस्था में खुद लगे हुए है. वो खुद स्टूडेंट्स को खाना परोसते हुए भी नजर आए. इसी बीच एक छात्र के खाने की खूब चर्चा हो रही है. वहां मौजूद अन्य छात्र भी इस स्टूडेंट के खाने को देखकर हैरान हो रहे है. आइए जानते है ऐसा क्या है इस छात्र के खाने में और देखिए इस छात्र के थाली का वीडियो भी.

प्रियरंजन को देख सब हैरान

दरअसल खान सर की इस पार्टी से एक वीडियो सामने आया है जिसमें की एक छात्र के थाली में खाना दिख रहा है. बिहार तक ने इस लड़के से खास बातचीत की. छात्र का नाम प्रियरंजन है जो कि बिहार के मिथिला क्षेत्र के मधुबनी जिला का है. प्रियरंजन की उम्र महज 16 साल है और वो NEET की तैयारी कर रहा है. प्रियरंजन ने खुद बताया कि उसने अभी तक दो बार प्लेट लिया है. एक प्लेट में खाना खाने के बाद उसने दूसरा प्लेट लिया है.

प्रियरंजन ने बताया कि उसने 25 मछली का सिर(मुड़ा) और चिकन के 30 लेग पीस खा चुका है और अभी उसका खाना चल रहा है. बातचीत में प्रियरंजन ने बताया कि वो 60-70 रोटी खा सकता है और अगर मछली के सिर की बात करें तो वो आराम से 30-40 मछली का सिर(मुड़ा) खा सकता है. साथ ही उसने ये भी कहा कि खाना सिर्फ प्लेट में जाना चाहिए फिर मुंह में कब गया पता नहीं.

यहां देखें प्रियरंजन का वीडियो

20 जून को थी लड़कियों की पार्टी

खान सर ने अपनी शादी की दूसरी रिसेप्शन पार्टी 20 जून को दी थी. इस पार्टी में सिर्फ लड़कियों को न्यौता दिया था. उस दिन भी कार्यक्रम में लगभग 25 हजार छात्राओं पहुंची थी. 20 जून को खान सर ने जानकारी दी कि छात्रों के लिए विशेष वीआईपी व्यवस्था की गई है. खाने में साउथ इंडियन, नॉर्थ इंडियन, चाइनीज और कॉन्टिनेंटल सहित 150 से ज्यादा तरह के व्यंजन परोसे जा रहे हैं. खान सर ने कहा कि आइटम्स इतने अधिक हैं कि उन्हें गिन पाना भी मुश्किल हो रहा है.

यह खबर भी पढ़ें: पति को छोड़ भतीजे से शादी करने वाली चाची ने क्यों कहा "हर औरत एक जैसी नहीं होती है", सामने आई नई कहानी

    follow google news