बिहार के नवादा जिले का शख्स मिथिलेश ने वो कर दिखाया जो आज भी लाखों-करोड़ों लोगों का सपना है. दरअसल मिथिलेश ने हाल ही में मशहूर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में 13 सवालों के सही जवाब देकर 25 लाख रुपये की बड़ी रकम जीत ली है.
ADVERTISEMENT
खास बात ये है कि मिथिलेश ने खुद को खान सर का स्टूडेंट बताया हैं. इतना ही नहीं शिक्षक दिवस के मौके पर खुद खान सर उन्हें सम्मानित करने के लिए बुलाया.
जिद से मिली कामयाबी
मिथिलेश ने बिहार तक के साथ हुई खास बातचीत में बताया कि उसकी जिंदगी इतनी आसान नहीं रही है. उन्होंने बताया कि वो मात्र 17 साल के थे, तभी उनकी मां का देहांत हो गया. पिताजी ने भी दोनों बेटों को छोड़ दिया और आज तक कोई संपर्क नहीं किया.
मिथिलेश बताते हैं कि जब गुजरी तो उनका छोटा भाई अंकुश केवल 4 साल का था. उस वक्त से लेकर आज तक, मिथिलेश ने खुद ही अपने छोटे भाई की देखभाल की और दोनों अकेले ही रहते हैं.
खान सर बने सहारा
मिथिलेश ने बताया कि उन्होंने खान सर के ऑनलाइन बैच में साल 2021 में पढ़ना शुरू किया था. उन्होंने बताया कि मात्र 200 रुपये की फीस वाले बैच में पढ़ाई करके उन्होंने अपनी तैयारी शुरू की थी. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और KBC तक का सफर तय किया.
KBC में शानदार प्रदर्शन
मिथिलेश बताते हैं कि उन्होंने KBC के लिए पूरे 5 साल मेहनत की और आखिरकार उसे मौका मिला ही गया. इस शो में उन्होंने 13 सवालों के सही जवाब दिए और 25 लाख रुपए जीत गए. हालांकि जब 50 लाख का सवाल किया गया तो वो चूक गए, लेकिन उनका आत्मविश्वास और मेहनत सबके लिए प्रेरणा बन गई.
मिथिलेश की KBC के मंच की सबसे बड़ी बात तो ये रही कि उन्होंने सुपर संदूक राउंड में पूरे 10 में 10 सवालों के सही जवाब दिया, जिससे खुद अमिताभ बच्चन इतने खुश हुए कि उन्हें अपने घर डिनर पर बुलाया.
भावुक पल और प्रेरणा
मिथिलेश कहते हैं कि वो आज भी अपने पिताजी से मिलना चाहते हैं, लेकिन पापा की शराब की लत ने उन्हें हम दोनों भाइयों से दूर कर दिया. उन्होंने कहा, "कोई भी बेटा अपने बाप से दूर नहीं रहना चाहता, लेकिन उनकी आदतों की वजह से हम अलग हो गए."
बनना है अफसर
मिथिलेश से पूछा गया कि वो आगे क्या बनना चाहते हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो BPSC की तैयारी करना चाहते हैं और अच्छी सरकारी पोस्ट पर काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, खान सर की वजह से अब वो तैयारी मुमकिन लग रही है जो पहले नामुमकिन लगती थी.
ADVERTISEMENT