बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की धमाकेदार शुरुआत, पीएम नरेंद्र ने दिया संदेश, नीतीश कुमार ने जलाया मशाल

Khelo India Youth Games: PM Modi ने वीडियो संदेश से Khelo India Youth Games 2025 का उद्घाटन किया, CM Nitish Kumar ने पटना में मशाल जलाई, बिहार को पहली बार मिला मेजबानी का मौका.

Khelo India Youth Games, Bihar News, Bihar Latest News, Bihar Update

मंच पर मौजूद गणमान्य लोग. (फोटो क्रेडिट- @NitishKumar)

न्यूज तक

• 03:22 PM • 05 May 2025

follow google news

Khelo India Youth Games: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो संदेश के माध्यम से खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में मशाल प्रज्ज्वलित कर गेम्स की शुरुआत की.

Read more!

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में बिहार के युवाओं के जोश और खेल प्रतिभा की तारीफ की. उद्घाटन समारोह में बिहार की लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने अपनी प्रस्तुति दी और मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने संगीत के माध्यम से बिहार के गौरवशाली अतीत को दर्शाया.

बिहार को पहली बार मिला मेजबानी का मौका

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह बिहार के लिए गर्व की बात है कि इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन यहां हो रहा है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया और देशभर से आए खिलाड़ियों का स्वागत किया. उन्होंने बताया कि इस साल ये गेम्स बिहार के 5 जिलों—पटना, गया, नालंदा (राजगीर), भागलपुर और बेगूसराय—में आयोजित किए जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने खुद इन जिलों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया है.

खिलाड़ियों को मिल रही सरकारी नौकरी 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लगातार खेल सुविधाओं के विकास पर काम कर रही है. अब तक 367 खिलाड़ियों को पदक जीतने के बाद सरकारी नौकरी दी जा चुकी है. राजगीर में खेल अकादमी और खेल विश्वविद्यालय की स्थापना हो चुकी है. इसके साथ ही वर्ष 2024 में राज्य में अलग खेल विभाग भी बनाया गया है, ताकि खेलों को और गति मिल सके.

केंद्र सरकार से मिल रहा पूरा सहयोग

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बताया कि जुलाई 2024 और फरवरी 2025 के केंद्रीय बजट में बिहार को कई बड़ी योजनाओं की सौगात मिली है, जिनमें मखाना बोर्ड, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट, IIT पटना का विस्तार जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं. उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की जिम्मेदारी मिलना भी इसी सहयोग का एक हिस्सा है.

खिलाड़ियों को शुभकामनाएं, अधिकारियों को धन्यवाद

मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया. उद्घाटन से पहले उन्होंने खिलाड़ियों और मेहमानों का अभिवादन भी किया.

इन गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति

इस अवसर पर केन्द्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, सहकारिता मंत्री डॉ० प्रेम कुमार, नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरी सहनी, सांसद रविशंकर प्रसाद सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, सामान्य प्रशासन तथा खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ० बी० राजेन्दर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण, पटना प्रमण्डल के आयुक्त मयंक बरबड़े, जिलाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, खेल विभाग के निदेशक महेन्द्र कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ी गण एवं प्रशिक्षक उपस्थित थे.

    follow google newsfollow whatsapp