अक्षरा सिंह को धमकी देने वाला कुंदन निकला ब्रह्मेशवर मुखिया का पोता, रणवीर सेना से क्या है कनेक्शन?

Akshara Singh Death Threat: पकड़ा गया आरोपी आरा के पवना थाना क्षेत्र के खोपीरा गांव निवासी सतेन्द्र सिंह का पुत्र और बरमेश्वर मुखिया का पोता है. उसके खिलाफ पहले से ही दो मामले दर्ज हैं.

NewsTak

हर्षिता सिंह

• 03:51 PM • 14 Nov 2024

follow google news

Akshara Singh Death Threat: भोजपुरी फिल्म की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह को 50 लाख रुपए की रंगदारी और जान से मारने की धमकी मिली. उसके बाद अक्षरा सिंह ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी का नाम कुंदन कुमार बताया जा रहा है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी  के मुताबिक आरोपी कुंदन नशे की हालत में धमकी दे रहा था और रंगदारी मांग रहा था. लेकिन उसको लेकर हैरान करने वाली जानकारी सामने आ रही है. बता दें आरोपी कुंदन रणवीर सेना के मुखिया स्वर्गीय ब्रह्मेश्वर मुखिया का पोता  बताया जा रहा है.

Read more!

पकड़ा गया आरोपी आरा के पवना थाना क्षेत्र के खोपीरा गांव निवासी सतेन्द्र सिंह का पुत्र और बरमेश्वर मुखिया का पोता है. उसके खिलाफ पहले से ही दो मामले दर्ज हैं. इस जानकारी के सामने आने के बाद पूरे इलाके में इस बात की चर्चा काफी जोर-शोर से हो रही है.

कौन थे ब्रह्मेश्वर मुखिया 

बता दें की ब्रह्मेश्वर खिया ऊंची जाति के ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें बड़े पैमाने पर निजी सेना का गठन करने वाले के रुप में जाना जाता है. बिहार में नक्सली संगठनों और बडे़ किसानों के बीच खूनी लड़ाई के दौर में एक वक्त वो आया जब बड़े किसानों ने मुखिया के नेतृत्व में अपनी एक सेना बनाई थी. बरमेसर मुखिया के नेतृत्व में जो सगंठन बना उसे रणवीर सेना का नाम दिया गया था. अब इन्ही का पोता बताया जा रहा है आरोपी कुंदन जिसने अक्षरा को जान से मारने की धमकी दी थी.

पूरे मामले पर सामने आया पुलिस का चौंकाने वाला बयान

हालांकि, दानापुर पुलिस का बयान गिरफ्तारी के बाद इस पूरे मामले में सामने आया जहां उन्होंने बताया की अभी जो फिलहाल पुलिस की जांच की गई है और पुलिस जिस निष्कर्ष पर पहुंची है उसमें जो कॉल किया गया है,उसमें रंगदारी की मांग करने का ऐसा कोई साक्ष्य पुलिस को नहीं मिला है,जिसमें की रंगदारी की मांग की गई हो,इसके साथ इस बात की पुष्टि हुई है कि इनके द्वारा कॉल किया गया था,इन्हें डिटेंड कर लिया गया है और इनकी गिरफ्तारी भी की जा रही है और पुलिस इसमें  कार्रवाई कर रही है.

जानिए क्या है पूरा मामला 

पूरा मामले एक बार आपको बता दें की अभिनेत्री अक्षरा सिंह को 12 नवंबर की रात दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आया था.जैसे ही उन्होंने फोन उठाया, सामने वाले ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज की.कॉल करने वाले ने अक्षरा से कथित तौर पर 50 लाख रुपये की मांग की और दो दिनों के भीतर पैसा नहीं देने पर जान से मारने की बात कही.धमकी मिलने के बाद अक्षरा ने डीआईजी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी.अक्षरा सिंह ने पुलिस से कहा कि उन्हें पहला कॉल रात 12.20 बजे और दूसरा कॉल उसके एक मिनट बाद आया था.कॉल करने वाले ने उन्हें चेतावनी दी कि अगर दो दिनों के भीतर 50 लाख रुपये नहीं दी गई तो उनकी जान को खतरा होगा.

पूरा वीडियो यहां देखें

 

    follow google newsfollow whatsapp