मंत्री नितिन नवीन ने किया 71 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, लखीसराय की सड़कों को मिलेगी नई पहचान

नई सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण, मरम्मती और RCC Culvert कार्य से जिले की सड़क संपर्कता व यातायात व्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

Bihar News
मंत्री नितिन नवीन

NewsTak

• 10:46 PM • 22 Aug 2025

follow google news

माननीय पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन द्वारा बुधवार को लखीसराय स्थित विद्यापीठ चौक के पास 71 करोड़ की लागत से बनने वाले कुल 12 योजनाओं का शुभारंभ किया गया. इसमें 8 पथों का शिलान्यास एवं 4 पथों का कार्यारंभ शामिल रहा. माननीय मंत्री ने बताया कि इन योजनाओं में नये पथों का निर्माण, PCC पथों का उन्नयन कार्य, RCC Box Culvert का निर्माण कार्य, मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण के साथ मरम्मती का कार्य शामिल है. 

Read more!

वहीं, इस अवसर पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि आज लखीसराय जिले में सड़क संपर्कता को मजबूती प्रदान करते के लिए 71 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं कार्यारंभ किया गया है. इस योजनाओं से जिले की विकास की गति में तेजी आयेगी एवं नागरिकों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी. माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पथ निर्माण विभाग विकास के नए आयाम लिख रहा है. इन योजनाओं से जिले के ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा एवं प्रमुख सड़कों से दवाब घटेगा. 

मंत्री नितिन नवीन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस 12 योजनाओं में 8 पथों का शिलान्यास किया गया है, जिनमें लखीसराय नगर परिषद स्थित 5.6 करोड़ की लागत से बनने वाले NH-80 से चितरंजन पथ (विद्युत कार्यालय) तक भाया कार्यानन्द नगर (लंबाई-2.30 कि.मी.) PCC पथ का उन्नयन कार्य, 8.55 करोड़ की लागत से नया बाजार कबैया चौक से कौया थामा तक माया लाल पहाड़ी एवं तसमपुर (लंबाई 5 कि.मी.) PCC पथ का उन्नयन कार्य, 2.55 करोड़ की लागत से पुरानी बाजार चितरंजन PCC पथ (लंबाई 1.50 कि.मी.) का मरम्मति कार्य, 3.43 करोड़ की लागत से लखीसराय बाईपास (कुल लंबाई 1.50 किमी) के पश्चिमी साईड में सर्विस लेन का नवीकरण कार्य, 0.73 करोड़ की लागत से NH-80 (बड़हिया) में पुराने एवं कमजोर कल्सर्ट के स्थान पर नये आकार का RCC Box Culvert के निर्माण कार्य को शामिल किया गया है. 

इसके साथ ही 25.9627 करोड़ की लागत से केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि (CRIF) अन्तर्गत हलसी से मंझवे पथ (लंबाई-10.35 कि.मी) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, 4.09 करोड़ की लागत से मोहद्दीनगर (SH-08) से कृषि विज्ञान केन्द्र पथ (लंबाई-0.98 कि मी.) के निर्माण कार्य, 18.1585 करोड़ की लागत से केन्द्रीय सडक अवसंरचना निधि (CRI) अंतर्गत विद्यापीठ धौक से मोहनपुर पथ (लंबाई- 5.15 कि.मी) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया. 

वहीं, मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि कार्यारंभ योजनाओं में 0.670 करोड़ की लागत से लखीसराय शहर में अवस्थित SH-08 विद्यापीठ चौक के पास बॉक्स कल्भर्ट सह नाला निर्माण कार्य, 0.2344 करोड़ की लागत से सुर्यगढ़ा-सलेमपुर पथ में पुराने एवं कमजोर कल्भर्ट के स्थान पर नये आकार के RCC Box Culvert का निर्माण कार्य, 0.2344 करोड़ की लागत से सुर्यगढ़ा-खैरा-महसौनी पथ में पुराने एवं कमजोर कल्भर्ट के स्थान पर नये आकार के RCC Box Culvert का निर्माण कार्य एवं 0.2873 करोड़ की लागत से सूर्यगढ़ा खैरा नहत्तीनी माया माणिकपुर पथ में पुराने एवं कमजोर कल्बर्ट सं०-4/1 के स्थान पर नये 1/22/0 आकार का RCC Hox Culvert के निर्माण कार्य को शामिल किया गया है.

    follow google news