बिहार बंद के दौरान कन्हैया कुमार को ट्रक (रथ) पर चढ़ने से रोकने और पप्पू यादव को धक्का दिए जाने वाले वायरल वीडियो पर जन सुराज पार्टी के नेता मनीष कश्यप ने जोरदार हमला बोला है. बिहार तक से बातचीत के दौरान मनीष ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी बिहार के युवाओं को बार-बार अपमानित कर रही हैं. कन्हैया कुमार जैसे नेता को बुलाकर मंच से उतार देना और पप्पू यादव को धक्का देना कांग्रेस और आरजेडी की असल सोच को दिखाता है.
ADVERTISEMENT
मनीष कश्यप ने और क्या कहा?
"कन्हैया कुमार अपने टैलेंट से यहां तक पहुंचे हैं, लेकिन कांग्रेस बिहार में बैसाखी के सहारे है. कांग्रेस की बैसाखी आरजेडी है. मंच पर किसे चढ़ाना है और किसे नहीं ये लालू-तेजस्वी तय करते हैं."
मनीष ने कहा कि कन्हैया कुमार को पहले मंच पर बुलाया गया, लेकिन जैसे ही वो चढ़ने लगे, उन्हें सिक्योरिटी ने पीठ से पकड़कर रोक दिया. ये पूरी तरह से एक प्लानिंग थी- उन्हें नीचा दिखाने की, उनकी बेइज्जती करने की.
पप्पू यादव पर क्या बोले?
मनीष कश्यप ने कहा कि पप्पू यादव निर्दलीय जीतकर आए और खुद को कांग्रेस का नेता बताते हैं, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व उन्हें कभी अपना नेता मानता ही नहीं. उन्होंने सलाह देते हुए कहा- "पप्पू यादव जी को सम्मान से कांग्रेस छोड़ देनी चाहिए. जो पार्टी अपने असली वफादारों की इज्जत नहीं करती, वो किसी की नहीं होती."
कांग्रेस और आरजेडी पर सीधा वार
मनीष कश्यप का आरोप था कि राहुल गांधी की रथयात्रा में जो कुछ हुआ वो सिर्फ संयोग नहीं था, बल्कि पूर्व-नियोजित साजिश थी. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार को कांग्रेस सिर्फ इस्तेमाल कर रही है, और जैसे ही वो उभरने लगते हैं, उन्हें नीचे खींच लिया जाता है.
बिहार अंदर और बाहर हो रहा बिहारियों का अपमान- कन्हैया कुमार
"बिहारी न बिहार में सुरक्षित हैं, न बिहार के बाहर. ये पार्टियां बिहार को सिर्फ मजदूर राज्य बनाए रखना चाहती हैं." मनीष कश्यप ने गुजरात और महाराष्ट्र में बिहारी मजदूरों के साथ हुए दुर्व्यवहार की भी याद दिलाई और कहा कि इसी तरह का अपमान अब बिहार के मंचों पर भी हो रहा है.
क्या कन्हैया और पप्पू कांग्रेस छोड़ेंगे?
मनीष कश्यप ने दोनों नेताओं से अपील की कि अब समय आ गया है कि वो अपने आत्मसम्मान के लिए कांग्रेस को छोड़ें. मनीष बोले-
"कन्हैया हो या पप्पू यादव, अगर वे बार-बार अपमानित होते रहेंगे, तो युवाओं का क्या होगा?"
यहां देखें पूरा वीडियो
यह भी पढ़ें:
पप्पू यादव को राहुल गांधी-तेजस्वी के ट्रक से दिया गया धक्का? उन्होंने खुद बताई आपबीती
ADVERTISEMENT