100 करोड़ के मालिक, लैंड क्रूजर, हाथी-घोड़ा! मोकामा के 'बाहुबली' अनंत सिंह धनकुबेर प्रत्याशी, क्रिमिनल केस भी खूब सारे

मोकामा उपचुनाव में जदयू उम्मीदवार और बाहुबली नेता अनंत सिंह 'छोटे सरकार' पर सबकी नजर है. 64 वर्षीय सिंह पर 28 मुकदमे हैं और उनकी कुल संपत्ति लगभग 100 करोड़ है. चुनाव प्रचार के बीच दुलार चंद हत्या ने तनाव बढ़ा दिया है.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

31 Oct 2025 (अपडेटेड: 31 Oct 2025, 02:48 PM)

follow google news

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी बज चुकी है. मोकामा सीट पर जोरदार मुकाबला चल रहा है. यहां जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अनंत सिंह मैदान में हैं. उनके सामने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी खड़ी हैं. दोनों ही दिग्गजों की छवि बाहुबली नेताओं की है. अनंत सिंह को लोग 'छोटे सरकार' कहते हैं. अब 64 साल के हो चुके अनंत सिंह को चाहने वाले 'दादा' भी बोलते हैं. मोकामा की धरती ने उनकी ताकत देखी है.

Read more!

चुनावी हलचल के बीच मोकामा में गुरुवार शाम हुई हिंसा की घटना ने सनसनी फैला दी. गुरुवार को प्रचार के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हुई. इसमें जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या हो गई. अनंत सिंह पर इस हत्या का आरोप लगा है. अनंत सिंह ने इसे सूरजभान सिंह की साजिश बताया है. मोकामा में बाहुबलियों के बीच ऐसी जंग नई नहीं. अनंत सिंह के चुनावी हलफनामे से पता चलता है कि उनके खिलाफ 28 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

करोड़ों की संपत्ति और शाही अंदाज

चुनाव आयोग को दिए गए अपने चुनावी हलफनामे में अनंत सिंह ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया है. चौंकाने वाली बात यह है कि उन पर कुल 28 आपराधिक मामले चल रहे हैं.

संपत्ति के मामले में भी अनंत सिंह और उनका परिवार काफी धनी है. हलफनामे के अनुसार, पति-पत्नी की कुल चल और अचल संपत्ति लगभग 100 करोड़ रुपये है. अनंत सिंह स्वयं चल संपत्ति में करीब 2.70 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति में 11.22 करोड़ रुपये के मालिक हैं.

उनकी पत्नी नीलम देवी, उनसे भी अधिक धनवान हैं, जिनकी संपत्ति में चल संपत्ति 13.07 करोड़ और अचल संपत्ति 49.65 करोड़ रुपये शामिल है. हालांकि, इस संपत्ति पर पति-पत्नी पर कुल मिलाकर 51 करोड़ रुपये का कर्ज भी है.

हाथी-घोड़े समेत लग्जरी गाड़ियां 

मोकामा सीट पर 6 नवंबर को पहले चरण में वोटिंग होगी. प्रचार के दौरान अनंत सिंह 2.70 करोड़ रुपये की टोयोटा लैंड क्रूजर कार में प्रचार करते नजर आ रहे हैं. उनके काफिले में अक्सर 30 से ज्यादा गाड़ियां चलती हैं.

अनंत सिंह सिर्फ कारों के शौकीन नहीं. वे घोड़े और हाथी भी पालते हैं. कभी विधानसभा में बग्घी पर सवार होकर आने की वजह से वे सुर्खियों में रहे हैं. हलफनामे में उन्होंने गाय, भैंस और हाथी का जिक्र किया. इनकी कुल कीमत करीब 1.90 लाख रुपये है.

पति-पत्नी के पास करीब 91 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण भी हैं. इसके अलावा, अनंत सिंह शेयर बाजार में भी निवेश करते हैं, जिसका कुल मूल्य लगभग 10 करोड़ रुपये है.

3 दशक पुरानी राजनीतिक विरासत 

मोकामा सीट पर अनंत सिंह परिवार का तीन दशक से अधिक समय से दबदबा रहा है. अनंत सिंह स्वयं 1990 से इस सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में उनकी पत्नी नीलम देवी ने राजद के टिकट पर यह सीट जीती थी, लेकिन बाद में उन्होंने एनडीए सरकार का समर्थन किया था.
 

    follow google news