Mukesh Sahani Exclsuive Interview: डिप्टी सीएम पद के लिए 60 से 15 सीट पर आए मुकेश सहनी? इंटरव्यू ने खुद बताई सच्चाई

Mukesh Sahani Exclsuive Interview: बिहार चुनाव 2025 से पहले वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि क्यों 60 सीटों से घटाकर 15 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया गया और डिप्टी सीएम पद को लेकर क्या सच्चाई है. साथ ही उन्होंने गठबंधन, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर भी अपनी बात रखी.

Mukesh Sahani Exclsuive Interview
Mukesh Sahani Exclsuive Interview

न्यूज तक डेस्क

29 Oct 2025 (अपडेटेड: 29 Oct 2025, 04:24 PM)

follow google news

Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव का रण तैयार है और कुछ दिनों में ही चुनाव होने वाले है. NDA, महागठबंधन, जन सुराज समेत सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए है. लेकिन महागठबंधन की ओर से वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम का कैंडिडेट बनाने के बाद कई तरह की खबरें सामने आई. कुछ ने कहा कि मुकेश सहनी ने ब्लैकमेल करके यह पद हासिल किया तो किसी ने कहा कि चुनाव के बाद मुकेश सहनी पाला बदल लेंगे.

Read more!

चुनाव के इस सरगर्मी के बीच इंडिया टुडे समूह के Tak चैनल्स के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर ने मुकेश सहनी से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने 15 सीटों पर चुनाव लड़ने, डिप्टी सीएम पद, गौरा बौराम सीट पर मचे घमासान सहित कई मु्द्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. आइए विस्तार से जानते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा.

60 से घटकर 15 सीटों पर क्यों माने मुकेश सहनी?

मुकेश सहनी ने 60 सीटों से घटकर 15 सीटों पर चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि, हमारी पार्टी ने पहले एक रोडमैप बनाया था कि वीआईपी पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पार्टी का ही डिप्टी सीएम होना चाहिए. लेकिन गठबंधन में सबको एडजस्ट करना पड़ता है और हम नए दल है. तो सबका सीट काटकर हमें देने में सहयोगी दलों को थोड़ी अहसजा महसूस हुई. लेकिन गठबंधन धर्म को निभाते हुए हमारी 15 सीट पर सहमति बनी और अब हम 15 सीटों पर ही चुनाव लड़ रहे हैं. 

मुकेश सहनी ने खुद के चुनाव लड़ने पर कहा कि हमारी पार्टी के बड़े लीडर को जब टिकट नहीं मिला तो मैंने भी चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया. उन्होंने साफ कहा कि जब हमारे कार्यकर्ता ही भूखा रह जाए तो लीडर के नाते मुझे खाना खाना उचित नहीं है. और इसलिए मैंने त्याग कर दिया और अब हमारा पूरा फोकस है ज्यादा से ज्यादा सीटें कैसे जीती जाएं.

ब्लैकमेल कर डिप्टी सीएम का पद पाया?

मुकेश सहनी से जब पूछा गया कि ऐसी खबरें छपी है कि आपने प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले डिप्टी सीएम पद के लिए ब्लैकमेल किया? इस पर मुकेश सहनी ने कहा कि नहीं ऐसी कोई बात नहीं है. अगर ऐसा ही अगर हम चाहते तो हम तो सीट बढ़ा लेते. उप मुख्यमंत्री तो जनता बनाती है ना. आगे उन्होंने कहा कि यह सरासर गल है और ऐसी कोई शर्त नहीं रखी गई थी. अगर हमारा बस चलता तो हम सीट के नाराज होते नहीं कि इस तरीके से काम करते.

पहले ही फाइनल हो गया था डिप्टी सीएम- मुकेश सहनी

कहा जा रहा कि मुकेश सहनी 15 सीट पर इसलिए मान गए क्योंकि आपको उप मुख्यमंत्री पद का कैंडिडेट बना दिया गया? इस पर मुकेश सहनी ने कहा कि 2024 में ही उप मुख्यमंत्री डिसाइड हो गया था कि अगली सरकार में डिप्टी सीएम मुकेश सहनी ही बनेंगे. और इसमें 1% भी आगे पीछे नहीं हुआ. आगे उन्होंने कहा कि हम गठबंधन में 243 सीटों पर लड़ रहे हैं और जीतेंगे भी. 

मुकेश सहनी ने क्यों टाली थी प्रेस कॉन्फ्रेंस?

प्रेस कॉन्फ्रेंस टालने के सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा कि हमें अपने कैंडिडेट का नाम का घोषणा करना था, लेकिन उस बीच में सहमति नहीं बन पा रहा था और सीट आगे पीछे हो रहा था. इसी के कारण समय बढ़ गया था. उन्होंने यह भी कहा कि उस दौरान अंदर में कुछ चीजें जरूर हुई थी, लेकिन आज मैं खुश हूं. मेरे चेहरे पर मुस्कान है और मैंने वो चीज को एक्सेप्ट कर लिया हैं. 

राहुल गांधी के बीच में हस्तक्षेप के मामले में उन्होंने कहा कि जब आपस में किसी बात को लेकर अनबन होता है तो बीच-बचाव करने के लिए सहयोगी दल के नेता आते ही है. अब राहुल जी ना चाहे और हम गठबंधन में रहे, ऐसा हो सकता है क्या? राहुल गांधी जी ना चाहे कि मुकेश सहनी डिप्टी सीएम हो और फिर मैं डिप्टी सीएम घोषणा हो जाऊं. इस फैसले में सबका सहमति है.

गौरा बौराम सीट को लेकर मुकेश सहनी ने कही ये बात?

दरभंगा जिले के गौरा बौराम सीट पर मचे घमासान के सवाल पर कहा कि 30 अक्टूबर को तेजस्वी यादव गौरा बौराम जाएंगे और उस दौरान संतोष सहनी भी मौजूद रहेंगे. तेजस्वी जी खुद मंच से क्लियर करेंगे की कौन उम्मीदवार है. तेजस्वी जी खुद चाहते हैं कि संतोष सहनी चुनाव लड़े और उनके प्रचार के लिए ही कार्यक्रम किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि बाबू बरही सीट पर भी पेच फंसा था लेकिन हमने समय रहते हुए वहां से अपना उम्मीदवार वापस ले लिया.  

चुनाव के बाद मुकेश सहनी एनडीए में होंगे शामिल?

इस सवाल का जवाब में उन्होंने कहा कि, अटकलें/आरोप लगाने वालों ने सीता माता पर भी लगा दिया था और उन्हें भी अग्नि परीक्षा देनी पड़ी थी. हम तो गरीब है, पिछड़ा है और हमारे ऊपर तो सदियों से तरह-तरह के आरोप लगाए आते हैं. लेकिन आज हमारा विचार  इतना मजबूत है कि चाहे लाख कुछ हो जाए हम मजबूती से महागठबंधन के साथ थे, हैं और आगे भी रहना चाहते हैं.

यहां देखें पूरा इंटरव्यू

यह खबर भी पढ़ें: Bihar Election 2025: चुनावी रण में पवन सिंह की हो गई एंट्री, अब खेसारी लाल यादव को देंगे सीधा टक्कर!

    follow google news