बिहार के नवादा की एक लड़की का पाकिस्तान प्यार का मामला सामना आया है. नवादा की रहने वाली एक लड़की के घर से भागने के बाद पुलिस उसे लगातार ढूंढ रही थी. सर्विलांस टीम ने उसे प्रयागराज स्टेशन से पकड़ लिया है. लेकिन मामला तब गंभीर हुआ जब लड़की का फोन चेक किया गया. पुलिस को लड़की के फोन में कुछ चैट्स मिले है जिसमें वह एक पाकिस्तान के लड़के से लगातार बात कर रही थी. जांच में यह भी सामने आया है कि उसी लड़के के बहकावे में लड़की घर से भाग गई थी. आइए विस्तार से जानते है पूरा मामला.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
बिहार के नवादा की रहने वाली इस लड़की की कहानी गजब की है. लड़की 10वीं की छात्रा है. लड़की अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी और दिन भर फोन यूज करते रहती थी. फोन चलाने का लत ऐसा लगा कि वह एक पल भी उससे दूर नहीं रहती थी. लड़की की इस हरकत पर जब उसकी मां ने डांटा तो उसे बुरा लगा और वह घर से भाग गई.
जब परिवार वालों को ढूंढने पर लड़की नहीं मिली तो उन्होंने थाने में इसकी जानकारी दी. पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए लोकेशन ट्रैकिंग और सर्विलांस का सहारा लिया. कई घंटों तक सर्विलाांस पर रहने के बाद आखिर पता चला कि लड़की प्रयागराज स्टेशन पर किसी ट्रेन से सफर कर रही है. फिर आरपीएफ ने तत्काल उसे रोका और चाइल्डलाइन के हवाले कर दिया.
लड़की के फोन ने खोले कई राज
लड़की के पास से बरामद उसके फोन ने कई राज खोल दिए. दरअसल लड़की सारा दिन फोन पर एक पाकिस्तान के लड़के से बात करते रहती थी. सूत्रों के मुताबिक लड़का 11वीं का छात्र है. दोनों एक-दूसरे से पिछले 6 महीने से लगातार संपर्क में थे और दोनों के बीच रिश्ता गहरा हो गया था. साथ ही इस लड़की की पंजाब की एक युवती और दिल्ली के एक युवती के साथ भी बातचीत हो रही है. चैट्स से यह भी खुलासा हुआ कि पंजाब की युवती ने पेटीएम से पैसे भेजे जिससे इस लड़की ने दिल्ली के लिए टिकट लिया.
चाइल्डलाइन में लड़की ने क्या किया खुलासा
चाइल्डलाइन में जब लड़की से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि परिवार से नाराज होकर वह घर से भाग गई थी. मां ने उसे मोबाइल नहीं चलाने और पढ़ाई करने पर जोर दिया था, इसलिए वह टिकट खरीदकर दिल्ली जा रही थी. मोबाइल में उन दोनों की चैट्स ने यह साफ कर दिया है कि दोनों के बीच एक रिश्ता गहरा हो गया था और भविष्य की योजना भी संवारी जा रही थी.
अलर्ट पर खुफिया एजेंसी
इस मामला का खुलासा होते ही स्थानीय पुलिस ने इसकी पूरी रिपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों को दे दी है. जांच एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर आ गई है और इसका पूरा कनेक्शन खंगालने में जुट गई है. जांच एजेंसियां इस बात की तहकीकात कर रही है कि यह मामला किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा हुआ है या फिर दोस्ती तक का ही है.
यह खबर भी पढ़ें: 'अभी शादी हुई नहीं और सुहागरात की बात...' महागठबंधन के CM चेहरे पर सवाल से भड़कीं रोहिणी आचार्य
ADVERTISEMENT