विधानसभा में भड़के सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी को क्यों कह दिया "मुख्यमंत्री", सदन में हंगामा!

Nitish Tejashwi video viral: बिहार विधानसभा में बहस के दौरान नीतीश कुमार की जुबान फिसली—तेजस्वी को मुख्यमंत्री कह दिया, वीडियो वायरल.

नीतीश कुमार ने सदन में तेजस्वी यादव को गलती से 'मुख्यमंत्री' कह दिया, वीडियो वायरल
नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को कह दिया 'मुख्यमंत्री'

न्यूज तक

follow google news

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में सुबह से ही हंगामा शुरू हो गया है. सदन की प्रक्रिया शुरू होती है विपक्ष लगातार SIR को लेकर सरकार को घेर रहा है और तीखे सवाल-जवाब का दौर जारी है. इसी बीच तेजस्वी ने जैसे ही बिहार को कुछ मामलों में पीछा बताया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क उठे और उन्होंने तेजस्वी को दम भर सुना दिया.

Read more!

जब नीतीश कुमार तेजस्वी को बिहार के विकास और तेजस्वी के कामों को गिना रहे थे उसे बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को लालू-रबड़ी के कार्यकाल में हुए कामों को बताते हुए उनके द्वारा किए गए विकास को बता रहे थे. इसी बीच नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बता दिया. फिलहाल 16 सेकेंड का एक क्लिप खूब जमकर वायरल हो रहा हैं. आइए विस्तार से जानतें है इस पूरी कहानी को.

नीतीश ने तेजस्वी को बताया मुख्यमंत्री

दरअसल तेजस्वी द्वारा बिहार के पीछे होने की बात पर नीतीश का गुस्सा फुट गया. उन्होंने बताया कि पटना में शाम में महिलाएं घर से निकलती नहीं थी. तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा, बच्चा हो तुम, क्या जानो? साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने कहा उमरवा कम था तुम्हारा तो पिताजी 7 साल मंत्री रहें, फिर तुम्हारी माती 7 साल मंत्री रहीं और तुम मुख्यमंत्री रहें. बस जैसे ही मुख्यमंत्री की जुबान फिसली लोगों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर करने लगे.

हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को बिहार का उप-मुख्यमंत्री( 10 अगस्त 2022 – 28 जनवरी 2024) बोलना चाह रहे थे लेकिन उनके मुंह से गलती से मुख्यमंत्री निकल गया. 

यहां देखें वायरल वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: "अंड-बंड..., बच्चा हो तुम", SIR पर बहस के बीच तेजस्वी पर भड़के सीएम नीतीश

    follow google news