Nitish Kumar Hijab Controversy: पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक महिला का हिजाब हटाए जाने के मामला में विवाद बढ़ता जा रहा है. विपक्ष जहां सीएम नीतीश कुमार पर सवाल उठा रहा है, वहीं जेडीयू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बचाव कर रही है. लेकिन इस बीच पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी दी है और हिजाब हटाने जाने पर माफी मांगने की बात कही है.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने दी धमकी
शहजाद ने जारी वीडियो में कहा कि सभी लोगों ने देखा होगा कि बिहार में क्या हरकत हुई. एक बड़े पद पर बैठे व्यक्ति ने मुस्लिम बेटी के साथ कैसा व्यवहार किया. फिर बाद में मुझ पर आरोप लगाए जाते हैं कि शहजाद भट्टी ने यह कर दिया वह कर दिया. अभी भी उस व्यक्ति के पास समय है कि वह उस महिला से माफी मांग ले तो बेहतर है.
वहीं वायरल वीडियो पर बिहार पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में है. इस मामले पर डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए ही जानकारी मिली है. वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जिम्मेदारी साइबर पुलिस और गांधी मैदान थाने को दी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है.
डीजीपी विनय कुमार ने कहा, "आईजी पटना को इस मामले की जांच दी गई हैं. अभी कोई जानकारी इस पर नहीं मिली है. जो भी सोशल मीडिया पोस्ट पर आया है. उसी पर आईजी पटना पूरी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं."
डीजीपी का बयान सुनिए
क्या है पूरा मामला?
15 दिसंबर को सीएम नीतीश कुमार पटना में 1283 आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र देने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद थे.
तभी वहां कई डॉक्टर्स नीतीश कुमार से नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे. इसी कड़ी में जब नुसरत परवीन पहुंची तो उन्हें नियुक्ति पत्र देते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिजाब को लेकर सवाल पूछा कि यह क्या है और उसे नीचे खींच दिया.
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं विपक्ष इस घटना को लेकर सीएम नीतीश पर सवाल उठा रहा है. हालांकि जेडीयू ने कहा कि नीतीश कुमार एक पिता की भूमिका में है. लिहाजा उन्होंने जो किया उसमें कुछ भी गलत नहीं है, इधर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नुसरत प्रवीण ने फिलहाल नौकरी ज्वाइन करने से भी इनकार कर दिया है.
बहरहाल, पाकिस्तान के उस वायरल वीडियो पर पुलिस जांच कर रही है. देखना होगा कि आखिर जांच कहां तक पहुंचती है. बहरहाल हिजाब विवाद एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है.
ADVERTISEMENT

