'नीतीश ही चेहरा, CM की कोई वैकेंसी नहीं', तेजस्वी के सवाल पर बीजेपी का करारा पलटवार

Bihar Elections 2025: बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बीजेपी और आरजेडी के बीच टकराव बढ़ गया है. तेजस्वी यादव ने एनडीए से सीएम उम्मीदवार पूछा, जिस पर बीजेपी के रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया. प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार ही एनडीए के चेहरे हैं.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

29 Oct 2025 (अपडेटेड: 29 Oct 2025, 03:31 PM)

follow google news

Bihar Chunav 2025:बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री पद को लेकर एक बार फिर बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद(Ravi Shankar Prasad) ने साफ कर दिया है कि एनडीए में मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार ही चेहरा हैं, और इस पद के लिए कोई "वैकेंसी" नहीं है. उनका यह बयान महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव के उस सवाल के बाद आया है, जिसमें उन्होंने एनडीए से अपना सीएम चेहरा घोषित करने को कहा था.

Read more!

'नीतीश ही चेहरा, पद खाली नहीं'

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी यादव के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 सालों से एनडीए का नेतृत्व कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी को "चट्टान" जैसा मजबूत बताया. रविशंकर प्रसाद ने साफ तौर पर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री पद की कोई जगह खाली नहीं है.

भ्रष्टाचार और वक्फ कानून पर निशाना

प्रसाद ने इस दौरान विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि जो लोग बिहार को नया विजन देने की बात कर रहे हैं, वे खुद "420" के आरोपी हैं. उन्होंने आरजेडी(RJD) को "भ्रष्टाचार की पाठशाला" बताते हुए लालू यादव के पूरे परिवार को भ्रष्टाचार में लिप्त बताया.

इसके अलावा, रविशंकर प्रसाद ने वक्फ कानून को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि यह कानून संसद द्वारा पारित है और इसे फाड़ने की बात करना संविधान और संसद दोनों का अपमान है. उन्होंने इस तरह के बयान को लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया.

तेजस्वी यादव का सवाल

दूसरी ओर, महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किए जा चुके तेजस्वी यादव ने एनडीए की चुप्पी पर सवाल उठाए. तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन ने अपना चेहरा (तेजस्वी यादव) स्पष्ट कर दिया है, लेकिन एनडीए की तरफ से अब तक कोई घोषणा नहीं हुई है. उन्होंने सीधे तौर पर पूछा कि आखिर एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा.

    follow google news