Sarthak Ranjan IPL : पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन खेलेंगे IPL, इतने लाख में KKR ने खरीदा

Pappu Yadav Son IPL: IPL 2026 की मिनी नीलामी में एक ऐसा नाम सामने आया, जिसने क्रिकेट और राजनीति दोनों जगत में हलचल मचा दी. लोकसभा सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने साथ जोड़ा, जिससे उनके IPL डेब्यू की खुल गई.

पप्पू यादव के बेटे की IPL में एंट्री
पप्पू यादव के बेटे की IPL में एंट्री

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Sarthak Ranjan IPL: देश की सबसे फेमस क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में खिलाड़ियों की मिनी नीलामी आयोजित की गई. इस नीलामी में कई बड़े और चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं. इन्हीं में एक नाम लोकसभा सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन का भी रहा.

Read more!

सार्थक को तीन बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम में शामिल किया है. खास बात ये है कि ये पहली बार होगा जब सार्थक आईपीएल में खेलते नजर आएंगे. ऐसे में उनके फैंस और पप्पू यादव के समर्थक अब आईपीएल में उनके मैदान पर उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

इतने लाख में KKR में हुई एंट्री

आपको बता दें कि IPL 2026 की मिनी नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सार्थक को उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. ये पहली बार है जब सार्थक IPL में खेलते हुए दिखाई देंगे. ऐसे में अब देखना  होगा कि इस आने वाल सीजन में KKR की तरफ से उन्हें कितने मैचों में खेलने का मौका मिलता है.

दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में शानदार प्रदर्शन

इससे पहले क्रिकेटर सार्थक रंजन ने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. इसमें सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए सार्थक ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के लिए 11 मैचों की 10 पारियों में 55 के शानदार एवरेज से कुल 495 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक जड़े और उनका बेस्ट स्कोर 82 रन रहा. सार्थक ने इस टूर्नामेंट में 56 चौके और 18 छक्के भी लगाए थे. बता दें कि सार्थक DPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.   उनसे ज्यादा रन सिर्फ अर्पित राणा (495) ने बनाए थे.

पिता और मां दोनों सांसद

29 साल के सार्थक बीते साल तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने अपने पिता पप्पू यादव के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थी. बता दें कि सार्थक के पिता यानी पप्पू यादव बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद हैं. वहीं, उनकी मां रंजीत रंजन कांग्रेस की तरफ से छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद हैं.

सार्थक रंजन ने हैदराबाद के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू नवंबर 2018 में किया था. इस दौरान नीतीश राणा दिल्ली टीम के कप्तान थे. हालांकि, इससे पहले उन्होंने ऋषभ पंत की कप्तानी में फरवरी 2017 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ लिस्ट-ए में डेब्यू किया था. इस मैच में गौतम गंभीर भी दिल्ली टीम का हिस्सा थे. उनका टी20 डेब्यू जनवरी 2016 में वडोदरा के खिलाफ हुआ था. इस दौरान टीम की कमान गौतम गंभीर के हाथों में थी.

घरेलू क्रिकेट में सार्थक का रिकॉर्ड

दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में सार्थक रंजन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 2 फर्स्ट क्लास, 4 लिस्ट-ए और 5 टी20 मुकाबले खेले हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 9.33 की औसत से 28 रन बनाए हैं. लिस्ट-ए (List-A) में उनके नाम पर 26.25 की औसत से 105 रन दर्ज हैं, जबकि टी20 क्रिकेट में उनका औसत 13.20 रहा. इसमें उन्होंने कुल 66 रन बनाए. 

ये भी पढ़ें: हिजाब मामले में महबूबा मुफ्ती ने सीएम नीतीश कुमार को घेरा, अखिलेश यादव ने उनकी उम्र पर कसा तंज

    follow google news